अटल विकास यात्रा 2018 : मुख्यमंत्री ने सीतापुर में दी 455 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

0

उडूमकेला, रकेली और बांसाझाल व्यपवर्तन का लोकार्पण
81 हजार हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि वितरित

रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित आमसभा में 455 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत के 15 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 383 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 8 कार्यों का भूमि पूजन तथा 71 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से निर्मित 7 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा डॉ. सिंह ने 81 हजार 88 ग्रामीणों को हितग्राहीमूलक योजनाओं में 80 करोड़ रूपये की समाग्री और सहायता राशि वितरण का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें मुख्य रूप से 18 करोड रूपये की लागत से लैंगू व्यपवर्तन के बांयी तट नहर 17 करोड 74 लाख रूपये की लागत से उडूमकेला व्यपवर्तन लघु सिंचाई योजना, 13 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से काराबेल बतौली 132/33 के.व्ही विद्युत उपकेन्द्र, 11 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से रकेली व्यपवर्तन लघु सिंचाई योजना, 6 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बांसाझाल व्यपवर्तन लघु सिंचाई योजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें 374 करोड रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 2 करोड 79 लाख रूपये की लागत से बरनई नदी कुसू पुल, एक करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर में गेस्ट हॉउस, एक करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से लोसगा में अटल चौक से फेलपुर पहुॅच सड़क, एक करोड़ 37 लाख रूपये का हरिहरपुर पुलिया से मुकुन्दपुर रोड़ सड़क निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने आमसभा में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि के चेक का प्रतीकात्मक वितरण किया। इनमें संचार क्रांति योजना के तहत एक लाख 2 हजार 924 लोगों को स्मार्ट फोन, 35 हजार 230 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ 8 लाख रूपये की बोनस राशि, 34 हजार 803 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 98 लाख रूपये की चरण पादुका का वितरण किया। इसके अलावा डॉ. सिंह 11 हजार 441 ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना आवास स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में छः सौ महिलाओं को रसोई गैस, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में 116 श्रमिकों को राजमिस्त्री टूल किट्, 27 हजार 62 हितग्राहियों को टिफिन बाक्स और मुख्यमंत्री पेंशन योजना में 7 हजार 420 हितग्राहियों को 25 लाख 96 हजार रूपये की राशि शामिल है।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, लोकसभा संासद श्री कमलभान सिंह मरावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *