गिधापाली में गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में डीजे डांस कॉम्पटिशन 20 को

0

भूकेल (बसना) • समीपस्थ ग्राम गिधापाली में श्री सिद्धिविनायक युवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष विशाल गणेश मूर्ति की स्थापना की जाती है तथा क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिधापाली में गणेश उत्सव का मुख्य आयोजन किया जाता है. सिद्धिविनायक युवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 20 सितंबर 2018 गुरुवार को छत्तीसगढ़ स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. डीजे डांस प्रतियोगिता ग्रुप ( समूह ) के पुरस्कार प्रथम 11 हजार रुपया , द्वितीय पुरस्कार 7 हजार एक सौ रुपया , तृतीय 5 हजार एक सौ रुपया , चतुर्थ 3 हजार एक सौ रुपया , पंचम पुरस्कार 2 हजार एक सौ रुपये , षष्ठम पुरस्कार 1 हजार एक सौ रुपया रखा गया है. साथ ही एकल एवं युगल नृत्य हेतु प्रथम पुरस्कार 3 हजार एक सौ रुपया , द्वितीय पुरस्कार दो हजार एक सौ रुपया , तृतीय पुरस्कार एक हजार एक सौ रुपया , चतुर्थ पुरस्कार सात सौ रुपया , पंचम पुरस्कार 500 रुपया रखा गया है . डीजे डांस प्रतियोगिता में कोरबा, रायगढ़ , पामगढ़ , दुर्ग भिलाई , रायपुर ,पिथौरा ,बसना , सरायपाली , सारंगढ़ सहित उड़ीसा अंचल के प्रतिभागी भाग लेते हैं. इसके अलावा सिद्धिविनायक युवा समिति द्वारा विगत 13 सितंबर 2018 से विभिन्न ना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें तीन दिवस तक संगीतमय रामायण कथा का आयोजन , संगीतमय श्री गणेश कथा का आयोजन पंडित पद्मलोचन द्वारा किया गया . आज 18 /09/18 को संगीत मय रामायण कथा , 22 सितंबर 2018 शुक्रवार को जगदंबा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाएगा तथा 23 सितंबर 2018 रविवार को विशेष झांकी के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed