हार्दिक पटेल का उपवास आंदोलन जारी, रक्षाबंधन पर छोटी बहन ने बांधी राखी

0

अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी को लेकर चल रहे हार्दिक पटेल के उपवास आंदोलन के दूसरे दिन रविवार यानी रक्षाबंधन के दिन उनकी छोटी बहन ने राखी बांधी।

पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर हार्दिक पटेल शनिवार से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उससे पहले शुक्रवार रात से गुजरात हाई अलर्ट पर है। पाटीदार इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। सूरत, राजकोट, मेहसाणा आदि शहरों से अहमदाबाद आने वाले वाहनों की सघन जांच हो रही है। अहमदाबाद के अलावा सूरत, राजकोट और बोटाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।

हार्दिक के बंगले पर जाने वाले मार्ग को पुलिस ने छावनी में बदल दिया है। हाइवे पर एक एसपी, दो डीएसपी, 30 पुलिस निरीक्षक, 60 उपनिरीक्षक और सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। अहमदाबाद और गांधीनगर में आंदोलन करने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद हार्दिक अहमदाबाद में एसजी हाइवे स्थित अपने आवास पर दो सौ समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं।

कांग्रेस ने अनशन का समर्थन किया है। इसके बाद कांग्रेस विधायक ललित वसोया, ब्रजेश मिरजा, ललित कथगरा, डॉ. आशा पटेल और कमलेश पटेल उनसे मिलने पहुंचे। वहीं निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी वहां पहुंचकर समर्थन किया। इससे पहले हार्दिक ने सरकार पर आंदोलन को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अनशन में शामिल होने वाले 16 हजार पाटीदार युवकों की धरपकड़ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *