September 20, 2024

*नगरनिगम में एमआईसी बैठक हुई संम्पन्न, हल्दीबाड़ी टैक्सी स्टैण्ड में बनेगा शॉपिंग काम्पलेक्स।*

0

महापौर के. डोमरु रेड्डी ने लापरवाह प्रभारियों को लगाई फटकार

जोगी एक्सप्रेस 

अंकुश गुप्ता 

चिरमिरी नगरपालिक निगम, चिरमिरी के महापौर के. डोमरू रेड्डी की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक संम्पन्न हुई। जिसमे कुल 23 में से 19 प्रस्तावों पर आपसी चर्चा कर विचार विमर्श के बाद चिरमिरी शहर के विकास को लेकर बनाई जा रही योजनाओं पर मोहर लगाया गया। जिसमें निगम क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता में प्राप्त पॉंच प्रकरणों की स्वीकृति, नगर निगम के राजस्व वृध्दि के दृष्टिकोण से चिरमिरी शहर में होर्डिंग बोर्ड शुल्क नीलामी दर स्वीकृति, गोदरीपारा, हल्दीबाड़ी, बरतुंगा, बड़ाबाजार एवं गेल्हापानी के साप्ताहिक बाजारों तथा पशु पंजीयन बाजार नीलामी बोली से प्राप्त दरों की नियमानुसार स्वीकृति, डोमनहिल से कोरिया कॉलरी तथा पोड़ी से कोरिया मार्ग में लगने वाले स्टील/जी0आर0पी0 ट्यूबलर पोल लगाकर सड़क प्रकाश व्यवस्था कार्य के पुनरीक्षित प्राक्कलन अनुसार कार्य कराए जाने मे आने वाले अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजनान्तर्गत निगम क्षेत्रांर्गत चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी टैक्सी स्टैण्ड में विभिन्न प्रयोजनों हेतु सुव्यवस्थित कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने, जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत स्वीकृत 80 लाख के विकास कार्य कराये जाने सहित केंद्र प्रवर्तित स्वच्छ भारत मिशन 2014 के अंर्तगत सुविधा 24 योजना के तहत् 10-10 सीटर सामुदायिक सह सार्वजनिक शौचालय निर्माण किए जाने सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई।
महापौर कक्ष में आयोजित इस बैठक में महापौर ने कड़े तेवर दिखाते हुए अन्य 04 मुददों पर नियमानुसार प्रस्ताव प्रस्तुत नही करने के कारण प्रस्तावों को वापिस करते हुए आगामी बैठक में रखे जाने को कहा गया, साथ ही संबंधित विभाग के प्रभारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर सम्बंधित विभाग प्रभारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए संबंधित विभाग प्रभारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। 
उक्त बैठक में महापौर के. डोमरु रेड्डी, आयुक्त, बी0एल0 सुरक्षित, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, हरभजन सिंह श्याम, मनोज कुमार भोय, रज्जाक खान, एमआईसी सचिव आनंद किन्डो तथा निगम के विभाग प्रभारी श्रीमती सम्पा सिन्हा, कनक साय, ओंकार प्रसाद ठाकुर, उमेश तिवारी, प्रकाश तिवारी, चंद्रिका प्रसाद तिवारी, उप अभियन्ता एम0एल0 साहू, उपअभियंता अशोक सिंह, अशोक श्रीवास्तव, उमाशंकर साहू, संजय दुबे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *