गन्दा और कीटाणु युक्त पानी बेमेतरा का नसीब नहीं बनने देंगे :योगेश तिवारी
जोगी एक्सप्रेस
बेमेतरा बेरला छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश तिवारी लेखमणी पांडे ने एक विज्ञप्ति में कहा है की की बेरला में पिछले दिनों नगर पंचायत की लापरवाही से लोगों को दूषित पेय जल की आपुर्ति कर जन स्वास्थ के साथ खिलवाड किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है करिब एक वर्ष पहले पानी टंकी में एक व्यक्ति की डूबकर हुई मौत के बावजूद उसी टंकी से बेरला में जल की सप्लाई पेयजल के रूप में साल भर तक होती रही है हाल ही में एक बंदर की मौत के बाद जब पानी से दुर्गंध आना चालु हुआ तब नगर पंचायत के कर्मचारियों को होश आया और टंकि की सफाई हेतु टंकी को खोला गया तब टंकी के भितर बंदर की सडी गली लाश मिली क्योंकि वह गंभीर मामला है पेयजल जैसे स्रोत में हर 6 महीने के भीतर टंकी की सफाई होनी चाहिए जिससे में इतने लंबे अंतराल के उपरांत उसको कैसे बगैर निरीक्षण के जल आपूर्ति की जाती रही । कल एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मुलाक़ात कर दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करेगे । पेयजल आपूर्ति सहित कई गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है यह सीधे सीधे लोगों के जन स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा मसला है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर हैं भविष्य में इस तरह की कोई घटना होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर नगर पंचायत के अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ऐसे मुद्दों को उठाकर जनहित में अपनी लडाई जारी रखेंगें
जिला बेमेतरा के निजी स्कूलों की मनमानी एवं बढ़ती निरंकुश प्रवृत्ति के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही है प्रायः देखने में आया है कि प्राइवेट स्कूल सेवा भावना से अलग हटकर व्यवसायिकता का रुख अपना रही है जिसके तहत वे पालको से अनाप-शनाप फीस वसूली कर उन्हें बच्चों के पाठ्य पुस्तक ड्रेस वगैरह तथा वाहन सुविधा एवं विभिन्न गतिविधियों के लिए फीस के नाम पर वसूली कर रही है यही नहीं कुछ स्कूल प्रबंधन दबाव पूर्वक स्कूल के आस-पास के किसानों से उनकी जमीन की सौदेबाजी करने से भी नहीं चूक रही है शासन को इस पर ध्यान देना चाहिए निजी स्कूलों की निरंकुश प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए तथा सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने प्रयास करने की आवश्यकता है जिले के सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधन से पिछले 2 साल का ऑडिट रिपोर्ट की भी जांच उच्चाधिकारियों से किया जाना चाहिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जिला बेमेतरा द्वारा प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ उनकी दादागिरी और दबाव पूर्वक रवैया के खिलाफ एक जन आंदोलन शीघ्र ही पलकों को लेकर किया जाएगा