जनता का सुख-दुख जानने जनता के द्वार पर सरकार- बृजमोहन अग्रवाल
मेण्ड्राकला समाधान षिविर में लगभग 2 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात
जोगी एक्सप्रेस
अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आज लोक सुराज अभियान 2017 के तहत मेण्ड्राकला में आयोजित समाधान षिविर में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन लोक सुराज एवं ग्राम सुराज के माध्यम से जनता का सुख-दुख जानने स्वतः उनके बीच पहुंचती है। अभियान के माध्यम से शासन लोगों के लिये संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का पता लगाती है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा गरीब परिवारों के लिये पक्के घर के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना तथा उनके धुऐं से रहित रसोई के लिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्षन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया है कि शासन, गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, जवान सहित सभी वर्गो के कल्याण हेतु प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि जिन गाँवों में विद्युत कनेक्षन उपलब्ध नहीं है, उन गाँवों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से सौर सुजला कार्यक्रम के तहत 4.50 लाख रूपये की लागत का पम्प मात्र 10 से 15 हजार रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का विद्युतीकरण करने एवं आवष्यकतानुसार हैण्डपम्प स्थापित करने के निर्देष दिये हैं।
अग्रवाल ने मितानिनो से कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव सुनिष्चित करने के लिये उन्हें समझाईष दें। उन्होेंने कहा कि जिस मितानिन द्वारा शत्-प्रतिषत संस्थागत डिलिवरी कराया जायेगा उसे उनके द्वारा 5 हजार रूपये का वार्षिक पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने संस्थागत प्रसव के दौरान महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के निर्देष दिये हैं। षिविर में प्रवेष के दौरान श्री अग्रवाल ने सभी विभागों के स्टाॅल का अवलोकन कर लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने मेण्ड्राकला कलस्टर अंतर्गत आने वाले पोड़ीखुर्द, जोगीबांध, मेण्ड्राकला, थोर, लब्जी, भिट्ठीकला, सुन्दरपुर, मांझापारा, परसोड़ीखुर्द एवं जगदीषपुर ग्राम पंचायतों की मुख्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुये लोगों की मांग के अनुसार इन ग्राम पंचायतों में लगभग 2 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल-पुलिया, सड़क, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, बाजार स्थल का विकास, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण, हैण्डपम्प की स्थापना एवं हैण्डपम्प में पम्प तथा पानी टैंक लगाने, विद्युतीकरण तथा ट्राॅन्सफार्मर लगाने आदि की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने षिविर में हितग्राहियों को सब्जी बीज किट, स्प्रेयर, उज्ज्वला गैस कनेक्षन, ट्रायसायकल एवं रूपये कार्ड आदि का वितरण किया।
अग्रवाल द्वारा कलस्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सचिव, पटवारी, ए.एन.एम. और मितानिन को समक्ष बुलाकर ग्राम की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनके द्वारा बतायी गई आवष्यकताओं के अनुसार विकास कार्यो की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने मेण्ड्राकला में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति की घोषण की। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम में सब्जी बाजार विकसित करने हेतु 10 लाख रूपये तथा कोरवा बस्ती में 30 मई तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराने की घोषण की। उन्होंने मुुख्य सड़क से कृषि उपज मण्डी तक सड़क निर्माण, परसोड़ीखुर्द में केराकछार से परसोड़ीखुर्द मार्ग पर पुलिया निर्माण, लो वोल्टेज के कारण एक अतिरिक्त ट्राॅन्सफार्मर की स्थापना, हर्रापारा के एक बोरिंग में पम्प डालकर पानी टैंक लगाने, थोर ग्राम पंचायत में लो वोल्टेज के कारण एक अतिरिक्त ट्राॅन्सफार्मर ढ़ोढ़ीकोना में पानी की समस्या के कारण एक बोरवेल में पम्प, पानी टैंक एवं नल लगाने, लब्जी ग्राम पंचायत के करमीटिकरा एक और ट्राॅन्सफार्मर लगाने, हैण्डपम्प में गंदा पानी आने के कारण बोर में सोलर पम्प लगाकर पानी प्रदाय करने, उचित मूल्य दुकान भवन का निर्माण करने, भिट्ठीकला ग्राम पंचायत के महुआटिकरा में सी.सी. रोड बनाने, सुन्दरपुर के यादवपारा मे हैण्डपम्प स्थापित करने, दो सड़क बनाने की स्वीकृति एवं चार आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाने, मांझापारा ग्राम पंचायत के हैण्डपम्प का पानी खराब निकलने के कारण 30 मई से पूर्व एक हैण्डपम्प की स्थापना, सी.सी. रोड का निर्माण करने एवं उचित मूल्य दुकान भवन का निर्माण करने, परसोडीखुर्द ग्राम पंचायत में हैण्डपम्प में पानी नहीं होने के कारण पानी वाले बोरवेल में सिंगल फेस पम्प, पानी टैंक एवं नल लगाकर जल प्रदाय करने, प्राथमिक शाला के पास स्थित खेत में पुलिया निर्माण कराने तथा उचित मूल्य दुकान भवन का निर्माण करने, जगदीषपुर में दो आंगनबाड़ी भवन, एक उचित मूल्य दुकान भवन, एक पुलिया निर्माण, एक सी.सी. रोड का निर्माण, तीन हैण्डपम्प की स्वीकृति तथा मेण्ड्राकला के मीडिल स्कूल के बोरवेल को पुनः उपयोगी बनाने अथवा नया हैण्डपम्प स्थापित करने के निर्देष दिये गये हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने स्थानीय पटवारियों, ए.एन.एम. एवं मितानिन सहित अन्य कर्मचारियों की कार्य षैली की जानकारी प्राप्त करते हुये उनका सामाजिक अंकेक्षण भी कराया।
षिविर में 10 ग्राम पंचायतों से कुल 2923 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनके निराकरण के बारे में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। इनमें मांग से संबंधित 2840 एवं षिकायत से संबंधित 83 आवेदन शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष फुलेष्वरी सिंह, हस्तषिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, अनुराग सिंह देव, अखिलेष सोनी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक, वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहीद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।