जनता की ताकत से हो रहा छत्तीसगढ़ का विकास: डॉ. रमन सिंह

0


रायपुर , मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेश की मेहनतकश जनता की ताकत से ही छत्तीसगढ़ का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ नई चुनौतियों और संभावनाओं से भरा स्टार्टअप राज्य है। डॉ. सिंह आज रात यहां इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा आयोजित स्टेट आफ दी स्टेट छत्तीसगढ़ सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में क्षेत्रीय असंतुलन, कमजोर अधोसंरचना, गरीबी के फलस्वरूप राज्य का जन्म हुआ। यहां नए सिरे से योजनाओं को बनाने और उसे संचालित करने की चुनौती थी। हमने हर सेक्टर की अलग अलग योजना बनाकर कार्य की शुरूआत की। छत्तीसगढ़ में जो भी विकास देखने को मिल रहा है वह यहां के लोगों की ताकत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वही राज्य तेजी से प्रगति करेगा जिसके पास बेहरत कनेक्टिविटी और अधोसंरचना हो इसे ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ देश के सबसे विकसित राज्यों में में शामिल होगा।     मुख्यमंत्री ने कहा कि  2003 से 2018 के बीच अधोसंरचना के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा के में बेहतर काम हुआ है।  भारतीय रिजर्व बैंक ने राज्य के वित्तीय प्रबंध को देश में सबसे बेहतर माना है। हम आगामी 50 साल में राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए रेल, सड़क , एयर, विद्युत और टेलीकाम कनेक्टिविटी पर काम कर रहे हैं। सबसे पहले राज्य के विकास को गति देने के लिए 12 नए जिले का निर्माण किया गया। प्रशासनिक इकाईयों को छोटा करने का लाभ मिला। उस समय की नई पीढ़ी के निर्माण को ध्यान में रखकर कुपोषण, पलायन जैसी समस्या पर काम की शुरूआत की गई। इसके लिए खाद्यान्न सुरक्षा की योजना लागू की गई। इसका व्यापक असर देखने को मिला कुपोषण में 15 प्रतिशत गिरावट आयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों को हम तीन वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए फुलवारी केन्द्रों की शुरूआत की। आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य शिक्षा आदि को ध्यान में रखकर नए प्रयोग किए गए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा के लिए पोटा केबिन के जरिए बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित की गई। दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एजुकेशन हब का जवांगा में निर्माण किया गया जो देश के लिए ऐसे क्षेत्रों में विकास के लिए मॉडल बन गया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सड़क, रेल, और एयर कनेक्टिविटी पर योजना बनाकर काम किय जा रहा है। इन क्षेत्रों में 3000 किलो मीटर सड़क बनायी जा चुकी है।  उन्होंने कहा- राज्य में सबकों स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में 50 हजार रूपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुषमान भारत योजना का देश में बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य में तैयारी की जा रही है। इस योजना में 37 लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। युवाओं के कौशल विकास के लिए सभी जिलों में लाइवलीहुड कालेजों की स्थापना की गई। कौशल प्रशिक्षण के लिए राज्य के बजट से 160 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, रेल, एयर टेलीकाम कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार किा जा रहा है। लगभग 20 हजार करोड़ की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पिछले सौ साल में  छत्तीसगढ़ में 1080 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई , आने वाले समय में राज्य में पी.पी.पी. मॉडल पर 12 सौ किलोमीटर रेल लाइन बिछाने जा रहे है। लगभग 11 हजार करोड़ रूपए का रेल नेटवर्क का काम रेल्वे के माध्यम से चल रहा है। संचार क्रांति योजना में 50 लाख मोबाइल सेट भी वितरण करने जा रहे हैं। इनमें लगभग 40 लाख फोन महिलाओं को देने जा रहे हैं इससे उनका सशक्तिकरण होगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 4000 मेगावाट थी जो अब बढ़कर 24 हजार मेगावाट पहुंच गई है। विद्युत कनेक्टिविटी के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के सभी गांवों में अगले 6 माह में बिजली पहुंचानें जा रहे हैं। सभी जिलों को 133 के.व्ही विद्युत लाइन से जोड़ा गया है। राज्य के 7 लाख 40 हजार घरों में विद्युत पहुंचानें का काम आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना ब्याज के ऋण दे रहे हैं। यहां समर्थन मूल्य पर पूरी पादर्शिता के साथ 10 हजार करोड़ रूपए का धान खरीदा जा रहा है। इसके अलावा उन्हें 17 सौ करोड़ के धान के बोनस के अलावा फसल बीमा की राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के लिए आई आई टी, आईआईएम, एनआईटी, ट्रिपल आई टी, नेशनल ला यूनिवर्सिटी प्रारंभ किए गए हैं। राज्य में 51 इंजीनियरिंग कालेज हैं। मेडिकल कालेजों की संख्या दो से बढ़कर दस हो गई है। पालिटेनिक संस्थानों की संख्या 76 से बढ़कर 176 हो गई है। नर्सिंग कालेजों की संख्या भी दो से बढ़कर 84 हो चुकी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इंडिया टुडे के विशेष अंक द स्टेट आफ दी स्टेट छत्तीसगढ़ का विमोचन किया । उन्होंने इस मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों को शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, अधोसंरचना, वाटर सेनीटेशन, कृषि, सेवा, समृद्धि, सुरक्षा के क्षेत्र में इंडिया टुडे की ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर इंडिया टुडे के गु्रप एडिटोरियल डायरेक्टर श्री राज चिग्गया , मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *