स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी- श्री मोहले : योग दिवस पर हजारों लोगों ने उत्साह से लिया भाग

0

मुंगेली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को जिला स्तरीय योग प्रदर्शन का आयोजन कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में किया गया। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य रहने और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग जरूरी है। बीमारी से बचना है तो योग अवश्य करें, इससे निरोग रहेंगे। उन्होने योग में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में विश्व समुदाय से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया। आज चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री लखनलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। आध्यात्मिक अनुशासन एवं अत्यंत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित ज्ञान है जो मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। योग के माध्यम से स्वस्थ रह सकते है।
कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित योग प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यावसायी, गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों तथा जनसामान्य लोगों ने उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। विकासखण्डों और ग्राम पंचायतों में योग पतंजलि योग समिति के जिला प्रमुख श्री विवेक केशरवानी के नेतृत्व में श्री सुरेश खुसरो, श्री अजय निर्मलकर, श्री मोहन उपाध्याय, श्री संजय उपाध्याय, श्रीमती लीला श्रीवास्तव, सुश्री रेखा देवांगन, राधिका देवांगन, श्री जितेन्द्र साहू, श्री जयराम साहू, श्री आनंद लालवानी, श्री रामरतन उपाध्याय, श्री रामदत्त उपाध्याय, श्री राजेश कश्यप, अनिता केशरवानी एवं श्री शुभम दावड़ा ने योग सम्पन्न कराया। मण्डी प्रांगण में सबेरे 7 बजे से योग प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल, नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी, जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमती उर्मिला यादव, श्री अशोक सिंह, नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जैन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री शिवप्रताप सिंह, श्री सुनील पाठक, श्री प्रेम आर्य, वनमण्डलाधिकारी श्री केके जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती छाबड़ा, एसडीएम श्री सुमित अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री आरआर चुरेंद्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एल. घृतलहरे, जिला परियोजना अधिकारी श्री एलके कौशिक, उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविंद सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अनुप्रिया मिश्रा, कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. पटेल सहित अधिकारीगण, अन्य जनप्रतिनिधि, व्यावसायी, साहित्यकार, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर मिडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सोनी ने एवं आभार व्यक्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने किया।
योग प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान- खाद्य मंत्री श्री मोहले ने पतंजलि योग समिति के सदस्यों एवं प्रशिक्षकों के साथ-साथ योग उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा 7वीं के छात्र श्री आयुष खुसरो, श्री लीलाराम, श्री दीपक साहू को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *