लंदन ,ब्रिटेन गुरुद्वारे और एक मस्जिद में लगाई आग,वजह पता करने में जुटी पुलिस

0

लंदन ,ब्रिटेन में एक प्रमुख गुरुद्वारे और एक मस्जिद में आग लगा दी गई। पुलिस इसे घृणा अपराधों के तौर पर देख रही है। ‘बीबीसी’ की एक खबर के अनुसार बीस्टन में हार्डी स्ट्रीट पर ‘जामा मस्जिद अबू हूरैरा मॉस्क’ और लेडी पीट लेन पर ‘गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था गुरुद्वारे’ में आग लगा दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार मस्जिद के मेन गेट पर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:45 बजे आग लगा दी गई। इसके कुछ मिनट बाद ही गुरुद्वारे के दरवाजे पर आग लगा दी गई। ‘सिख प्रेस संघ’ ने बताया कि गुरुद्वारे के दरवाजे पर पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगा दी गई। इससे स्मोक अलार्म बज गया। इसके तुरंत बाद ही दमकल विभाग की गाड़ियों और पुलिस को बुलाया गया। इस तरह आग पर काबू पा लिया गया।
‘लीड्स डिस्ट्रिक्ट सीआईडी’ के जासूस निरीक्षक रिचर्ड होम्स ने कहा, ‘हम दोनों घटनाओं के करीब स्थानों पर होने और लगभग एक समय पर हमला होने के चलते इन्हें जुड़ा हुआ मान रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि जांच अभी प्रांरभिक स्तर पर है। यह भी लगता है कि धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। हम आगजनी की दोनों घटनाओं को घृणा अपराध के तौर पर देख रहे हैं।

साभारः अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *