कर्नाटक: एनएच-13 पर मिलीं 8 VVPAT मशीनें, जांच शुरू

0

बंगलूरू: कर्नाटक का नाटक है ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी सरकार बनाने को लेकर तो कभी कुछ और. ताजा जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बसवन्ना बागेवाड़ी में एक शेड के नीचे 8 वीवीपीएटी मशीनें मिली हैं.

नेशनल हाइवे 13 पर बसे मंगोली के पास नेशनल हाइवे मजदूरों के लिए शेड बनी हुई हैं. ये मजदूर रोजाना की पगार पर काम करते हैं.

इनके लिए बनाए गए शेड में 8 वीवीपीएटी मिलने से सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि विजयपुरा के बसवन्ना बागेवाड़ी से कांग्रेस के शिवनंदा पाटिल चुनाव जीते हैं.

फिलहाल वीवीपीएटी मशीनों की जांच कराई जा रही है. साथ ही मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है कि और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये यहां कैसे आईं. इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *