लोक सूराज अभियान 2017 का निराकरण शिविर ढकोसला :पारख

0

जोगी एक्सप्रेस 

उतईप्रदेश की रमन सरकार का लोक सुराज अभियान 2017 में जनता से आवेदन मंगवाये गये ,जिसका पंजीयन कर लोगों को उनके मोबाईल पर मैसेज कर सुचना दी गई की उनके आवेदन का पंजीयन हो गया है ,ये सब देख ऐसा लगा मानो सरकार पूरी तरह इस बार जनता की समस्याओं का समाधान करने हेतु संकल्पित है ,किन्तु आज नगर पंचायत उतई में आयोजित निराकरण शिविर ने जनता की भावनाओं पर पानी फेर दिया उक्त बातें जनता कांग्रेस जोगी के दुर्ग जिला प्रवक्ता सतीश पारख ने आज उतई में आयोजित निराकरण शिविर में भाग लेने के उपरान्त कहि ।उन्होंने बताया की निकाय उतई में हजारों आवेदन लगे किन्तु निराकरण किसी का नही हो पाया उदाहरणतया नगर के वार्ड 02 में सार्वजनिक नल कनेक्शन जो की वर्षों पुराना था जो की पुरानी लाइन से जुड़ा था ।पुरानी लाइन बन्द कर वर्तमान में निजी व् अन्य सार्वजनिक नलों को नई लाइन में जोड़ दिया गया है किन्तु ग्रामीण बैंक के सामने स्थित सार्वजनिक नल को आवेदन देने के बाद भी नही जोड़ा गया उल्टा निराकरण शिविर में उसे गर्मी के चलते पानी की कमी बताते हुवे टाल दिया गया की जब पानी का फ़ोर्स बढ़ेगा तब जोड़ा जाएगा ।उक्त नल ग्रामीण बैंक के सामने होने के कारण ग्रीष्मकाल में इससे बैंक में आने वालों के लिये पेयजल व्यवस्था होने से राहत मिलती है ।पारख ने कहा की निराकरण शिविर में नगर पंचायत अधिकारी व् शासन के ड्यूटी अधिकारी हर विषय पर एक फैसला लिखकर लाये थे और उसे पढ़ कर बताया जा रहा था की ये आपके आवेदन का निराकरण है मानो आदेश दे रहे हों ।शिविर में किसी की सुनवाई नही हुई अंत में सभी को निराशा ही हाथ लगी ।इस शिविर ने फिर एक बार सरकार की पोल खोल दी की उनका हर शिविर जनता को गुमराह कर ,किसानो बेरोजगारों महिलाओं संहित प्रदेश की जनता से किये गए धोखे से ध्यान बटाना ही है इससे ज्यादा कुछ नही ।पारख ने कहा की जनता रमन के धोखों को समझ चुकी है जो 2018 के चुनावों में उसे पटकनी देकर सबक सिखाएगी ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *