छत्तीसगढ़ सरकार की शराब नीति बनी छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य :योगेश तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

बेमेतरा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी जिला बेमेतरा के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से एक शराब की दुकान पुराना बस स्टैंड में खोलकर जिसमें सभी तरह के नकली  शराब की बोतल रखी गई थी इसमें  रमन सिंह मंत्री मंडल के सदस्यों का फ्लेक्स लगा कर प्रतीकात्मक रुप से मंत्रियों को  शराब बेचते दिखाया गया इस आयोजन में बेमेतरा क्षेत्र के लोगों ने उत्सुकतावश कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर रमन सरकार की नई शराब नीति का विरोध जताया आज के धरना प्रर्दशन का नेतृत्व योगेश तिवारी ने किया उन्होने  सभा को संबोधित करते हुए कहा की  छत्तीसगढ़ की नई शराब नीति का आज पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं ,नौजवानों, कृषक, मजदूरों के द्वारा विरोध किया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार शराब बेचने के लिए हर हथकंडा अपना रही है बेकसूरों  के ऊपर FIR दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है जो कि गलत है आज छत्तीसगढ़ के किसानों को अपने खेत के लिए पानी और गांव के निस्तारी की समस्या के लिए जूझना पड़ रहा है इसके ऊपर सरकार की नजर नहीं है वह मात्र छत्तीसगढ़ में शराब बेचने की चिंता से चिंतित है आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की समस्या गांव में निस्तारी की समस्या गांव और शहरों में पीने की पानी की समस्या है इस और सरकार को ध्यान देना चाहिए लेकिन यह सरकार छत्तीसगढ़ में मात्र शराब बेचने के लिए नए नए हथकंडे अपना कर एवं राजस्व का हवाला देकर शराब दुकान खोलने पर उतारू है यह कार्य जन विरोधी है और छत्तीसगढ़ का इसे दुर्भग्य ही कहेंगे जो धान के कटोरे और मेहनतकश लोगो का प्रदेश है आज वहा गली गली शराब बेचीं जा रही ?क्या इस से भी बड़ी कोई विडंबना इस प्रदेश के लिए होगी. न तो शिछा.न ही गो गो तक मेडिकल सुविधा क्या यही जनता का कुसूर है??? इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  सच्चिदानंद मिश्रा , अजय ठाकुर ,लेख मणि पांडेय, मुलचंद निर्मलकर,  राजू साहू,पंचम साहू ,राजकमल राजपूत, रवि तिवारी ,   ,आशीष जैन रोशन दीवान आकाश धर दीवान मोहन मल्होत्रा उत्सव सलूजा सिद्धांत तिवारी मनोज दुबे ,हरिश्चंद्र धृतलहरे, अनिल धृतलहरे ,राजेश  मार्कंडेय , भुवन दास मानिकपुरी, गोलू चौहान ,चंद्रकांत चतुर्वेदी, संदीप शर्मा , अमित सोनी ,,शिवम तिवारी ,राधे दुबे , सालिक नवेल ,  धर्मेन्द्र पाण्डेय प्रमोद बघेल श्रीमती अरुणा साहू कस्तूरी वर्मा सुनीति साहू निर्मला साहू यशोदा साहू आरती साहू देवकी साहू रामप्यारी साहू लता मानस उर्मिला वर्मा सोमवती साहू संतराम महिलांग कमलेश कैलाश टंडन कुमार धार  टंडन वीरेंद्र जोशी

अनू कुमार सोनवानी रेख चंद बांधे रविंद्र भास्कर चौबे संजय चतुर्वेदी अजय मिश्रा कार्तिक सतनामी जेठू वर्मा गणेश ध्रुव बालक दास सतनामी ,परमेश्वर सोनवानी के साथ बडी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *