कल्याणकारी योजनाओं के तहत 690 हितग्राहियों को 24 लाख रूपए की सहायता राशि और सामग्री का वितरण करेंगे

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कलयपुर,  3 मई को रायगढ़ जिले के ग्राम परसदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. सिंह यहां लगभग 80 करोड़ रूपए की लागत से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के बनने वाले 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 10.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे और 11.40 बजे ग्राम परसदा में आकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.30 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 690 हितग्राहियों को 24 लाख रूपए की सहायता राशि और सामग्री का वितरण करेंगे।

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, महिला बाल विकास और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, विधायक सर्वश्री रोशन लाल अग्रवाल, श्री उमेश पटेल, श्री लालजीत सिंह राठिया और श्रीमती केराबाई मनहर, जिला पंचायत रायगढ़ अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम अजेश अग्रवाल, नगर निगम रायगढ़ की महापौर मधुबाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश पटेल, जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रामकुमार भगत तथा ग्राम पंचायत परसदा की सरपंच गीता पटेल विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में श्रम विभाग की योजना नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, राजमाता विजयाराजे सिन्धिया कन्या विवाह योजना, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना, सायकिल सहायता योजना और ई-रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत 605 हितग्राहियों को 23 लाख 91 हजार रुपए की सहायता राशि और सामग्री का वितरण करेंगे। डॉ. सिंह कृषि विभाग की योजना में 30 हितग्राहियों को 10 हजार रुपए लागत राशि से मिनीकिट्स एवं स्प्रेयर, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 5 हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड और एन.टी.पी.सी. तिलईपाली के 50 श्रमिकों को श्रमिक सुरक्षा किट का वितरण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में इस वर्ष 10 अप्रैल को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में श्रम विभाग के प्रस्ताव के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) को रायगढ़ जिले के ग्राम परसदा में औद्योगिक श्रमिकों के लिए 100 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन निर्माण हेतु  4.487 हेक्टेयर शासकीय भूमि निःशुल्क आबंटित करने का निर्णय लिया गया था। रायगढ़ क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में पंजीकृत 65 हजार हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में उनके लिए प्राथमिक उपचार के लिए विभिन्न औषधालय कार्यरत है, लेकिन अंतःरोगी चिकित्सा सुविधा के लिए कोई भी ईएसआई अस्पताल नहीं है। राज्य शासन द्वारा उनके लिए 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आबंटन करने पर निगम द्वारा पूर्ण सुसज्जित अस्पताल और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य पर होने वाले व्यय के साथ-साथ इन भवनों के रखरखाव पर होने वाला समस्त खर्च भी कर्मचारियों राज्य बीमा निगम द्वारा वहन किया जाएगा।