कोरिया,कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष डॉ.बंशीलाल महतो की अध्यक्षता में आज यहॉ जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डॉ.महतो ने केन्द्र और राज्य शासन द्वारा आम लोगो के कल्याण के संचालित विभिन्न योजनओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में डॉ.महतो ने कहा कि कोरिया जिले में अधिकांश नदी-नालों में बारह माह पानी रहता है और यहा कि नदी नाले बारह माह बहते रहते है। इन नदी नालों में बोल्डर चेक और स्टॉप डेम का निर्माण कर जल संरक्षण और संवर्धन का कार्य किया जा सकता है। इस हेतु उन्होनें बारह माह बहने वाली नदी नालो में बोल्डर चेक और स्टॉप डेम बनाने के निर्देश दिये।इसी तरह उन्होनें सड़कों के किनारे छायादार एवं फलदार पौधे लगाने तथा बारह माह बहने वाली हसदो नदी के कछार में    नगदी फसल जैसे तरबूज, खरबूज, खीरा आदि फसल लगाने के भी निर्देश दिये।  बैठक में डॉ.महतो ने कहा कि कृशि को लाभ दायक बनाने के लिए नये-नये उपाय किये जा रहे है। उन्होनें कृशि के कार्य में किसानों को दोगुना लाभ प्रदान करने के लिए आवश्यक पहल करने के भी निर्देश दिये। बैठक में डॉ.महतो ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत जिले के विद्युतविहीन मजराटोलो में किये जा रहे विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की और उन्होनें विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ.महतो ने वर्शा ऋतु में होने वाले मौसमी बीमारियों के रोकथाम के संबंध में की जा रही कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें कहा कि वर्शा ऋतु में होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक दवाईयों आदि का भण्डारण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होनें राश्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं राश्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम तथा प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी जानकारी प्राप्त की और इन योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ.महतो ने चालू ग्रीश्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें कहा कि ग्रीश्म ऋतु के दौरान लोगो को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होनें खराब हैण्डपंप का मरम्मत कराने तथा भू-जल स्तर गिरने के कारण बंद हैण्डपंप में अतिरिक्त  राईजर पंप लगा कर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ.महतो ने बच्चों के लिए संचालित आंगनबाडी केन्द्रो के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें आंगनबाडी केन्द्रो में कार्यकर्ता एवं सहायिकों के रिक्त पद को शीध्र भरने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ.महतो ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूलों और वहा दी जा रही मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में डॉ.महतो ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मात्र 200 रूपये की पंजीयन शुल्क पर प्रदान की जा रही गैस कनेक्शन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें विस्तारित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सभी परिवारों, अंत्योदय योजना के हितग्राहियों, तेन्दूपत्ता संग्रहण कर्ताओं तथा अत्यंत पिछडा वर्ग के लोगो को भी उज्जवला योजना का लाभ देने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने बताया कि महात्मा गांधी राश्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत जिले में कार्यरत श्रमिकों का मजदूरी भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना के तहत 6 हजार 343 कार्यो के लिए 154 करोड़ 70 लाख रूपये और लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर 2 हजार 613 कार्यो के लिए 56 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होनें बताया कि हमर जंगल हमर आजीविका योजना के तहत वनाधिकार पटट्ा धारक परिवारों के आजीविका विकास हेतु 4 करोड़ 30 लाख के कार्य भी स्वीकृत किये गये है। इसके अलावा जल संरक्षण और संवर्धन के लिए बडी मात्रा में स्टॉप डेम और बोरी बंधान कार्य भी किया गया है। बैठक में श्री दुग्गा ने बताया कि ग्रामीण आजीविका विकास के लिए बकरी, मुर्गी, डेयरी केन्द्र एवं जैविक खाद्य उत्पादन इकाई का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होनें उन्होनें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जिले में गठित महिला समूह और उनके विकास के लिए दी गई राशि के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर श्री दुग्गा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में बताया कि जिले में 13 हजार 831 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इनमें से अब तक 10 हजार 129 आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेश आवास का निर्माण कार्य शीध्र पूरा करने की जानकारी दी। इसी तरह उन्होनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत और निर्माणधीन सड़को प्रगति, राश्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम के तहत वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राश्ट्रीय परिवार सहायता राशि का नलजल प्रदाय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, रूर्बन क्षेत्र में किये गये कार्यो और सुपोशण अभियान आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत जिले के आदिवासी विकासखण्ड कोटाडोल, कुवांरपुर और मेण्ड्रा में नये वितरण केन्द्र स्थापित किये जा रहे है। इनमें से कोटाडोल में वितरण केन्द्र का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेश दो कुवांरपुर एवं मेण्ड्रा में वितरण केन्द्र निर्माणाधीन है। इन निर्माणाधीन वितरण केन्द्रो के कार्यो को शीध्र पूरा कर वितरण का कार्य शीध्र प्रारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर सोनहत की विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, जनपद पंचायत खड़गवां के अध्यक्ष श्री हद्वय सिंह, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप सिंह नेताम, जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुखवंती भाई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति सहित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे।