कवर्धा : ग्राम पंचायतों में पेयजल व्यवस्था बेहतर करने पर जोर

0

जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक संपन्न

 

जोगी एक्सप्रेस कवर्धा, 

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु में ग्राम पंचायतों में होने वाले पेयजल संकट की स्थिति की समस्या से निजात पाने के लिए गहन चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों की स्थित से अवगत भी कराया है। साथ ही पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होने वाले ग्राम पंचायतों को नल-जल योजना में जोड़ने का भी आग्रह किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल की अध्यक्षता में आज यहां जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, जिला पंचायत सदस्यगण श्री परदेशी पटेल,लाल चंद साहू, श्री चैतराम टोण्ड्रे, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती अमरिका नेताम, श्रीमती सुषमा देवी चन्द्रवंशी, श्रीमती कुमारी बाई उइके, श्रीमती रूपकंवर पटेल, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योजि चंद्राकर, बोडला जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई धुर्वे, पंडरिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती मधुबाई वर्मा, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में पेयजल व्यस्था, लोक निर्माण विभाग के कार्यो, श्रम विभाग में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गांरटी योजना की वित्तीय वर्ष 2016-17 के कार्यो का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से अनेक विभागों में संचालित हितग्राही मूलक,समूह मूलक तथा व्यक्गित मूलक अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित की जा रही है। राज्य शासन की मंशा है कि इन सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की क्रियान्यन जिला पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायत तथा जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायत तक पहुंचे और उन सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से कियान्वयन हो तथा पात्र एवं वास्विक हितग्राहियों को उन योजनओं का लाम मिले। उन्होने श्रम विभाग,आदिम आदिमजाति विकास विभाग,शिक्षा विभाग, सहित सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों में संचालित योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार किया जाए, तथा जरूरत के आधार पर ग्राम पंचायतों में शिविर भी लगाई जाएं और उन शिविरों में संबंधित जिला पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। उन्होने यह भी कहा कि महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की सूची भी संबंधित जिला पंचायत सदस्यों को उचित माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने कहा कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के प्रस्ताव तथा संबंधित ग्राम पंचातयों के प्रस्तावों के आधार पर जिले में बड़े पैमाने पर रोेजगार मूलक निर्माण कार्य स्वीकृति दी जा रही है। उन्होने प्रशसकीय स्वीकृत कार्यों की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों तक उपलबध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *