IPL 2018, KKR vs KXIP: गेल के बल्ले से निकलती आग बरस रहे चौके छक्के

0

कोलकाता,आईपीएल सीजन-11 में शनिवार को खेले गए 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ। जब तक बारिश नहीं हुई थी किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 192 रन का टारगेट था। पारी की शुरुआत करने उतरे क्रिस गेल और लोकेश राहुल। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। जब मैच के दौरान बारिश शुरू हुई तब तक लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने अपना काम कर दिया था। जब बारिश बंद हुई और मैच शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम लगाया गया। डकवर्थ लुईस नियम लग जाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 13 ओवर में

125 रन का टारगेट था। लोकेश राहुल ने 27 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 सिक्सर लगाए। क्रिस गेल ने फिर से ताबड़तोड़ पारी खेली और 62 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान गेल ने महज 38 गेंद खेली जिसमें 6 छक्के मारे और 5 चौके लगाए। इस तरह से 1 विकेट खोकर ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टारगेट को चेज कर लिया।सीजन-11 में लगातार तीन मैचों में तीन अर्द्धशतक जड़कर आईपीएल 2018 के ऑक्शन नहीं बिक नहीं रहे गेल ने अपने इस प्रदर्शन से सबकी बोलती बंद कर दी है। इसके साथ ही गेल सीजन-11 के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। गेल इस सीजन में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गेल अबतक तीन मुकाबले में कुल 21 छक्के जड़ चुके हैं। गेल से पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के आंद्रे रसेल के नाम था। रसेल ने सीजन-11 में कुल 19 छक्के लगाए हैं।मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। कोलकाता की ओर से क्रिस लिन ने 41 गेंद में 74 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में क्रिस लिन ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए। हलांकि साथ में पारी की शुरुआत करने उतरे सुनील नारायण इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। सुनील नारायण 1 रन बनाकर आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा ने 23 गेंद में 34 रन बनाए। खुद कप्तान दिनेश कार्तिक ने 28 गेंद में 43 रन की पारी खेली। आंन्द्रे रसेल इस मैच में ज्यादा नहीं चले रसेल ने 7 गेंद में 10 रन बनाए। इसके अलावा युवा शुभमन गिल 8 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सरन और टाई को 2-2 विकेट मिले, तो वहीं मुजीबुर रहमान और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

साभारः जनसत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *