महिलाओं के दर्द को समझते हुए पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू करवाये सुश्री सरोज:विकास तिवारी

0

रायपुर,सुश्री डॉ सरोज पांडे को राज्यसभा जीत की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने सुश्री डॉ सरोज पांडे से कहा कि आप से ढाई करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से अनुरोध है कि आपके द्वारा पहले भी जनहित में शराब बिक्री का विरोध दूसरा पारा दुर्ग में किया गया था और परिणाम स्वरुप वहां पर की दुकान को बंद करना पड़ा आप एक सशक्त महिला हैं और महिलाओं की पीड़ा बहुत अच्छी तरीके से समझ सकती हैं रमन सरकार द्वारा लगातार प्रदेश में गली-कूचे गांव मोहल्ले शहर सड़कों में शराब बेचा जा रहे हैं जिससे कि घर परिवार तबाह हो रहे हैं परिवारिक कलह बढ़ रहे हैं शराब पीकर महिलाओं पर घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं सामूहिक बलात्कार और हत्याओं के मामले लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं।
सरोज जी आप की जीत से वह महिलाएं बहुत उत्साहित और आप से अपेक्षित हैं जो कि शराब के कहर से ना केवल प्रताड़ित हो रही हैं मार खा रही हैं और अपने परिवार को तबाह होते देख रहे हैं उनकी आशा और उम्मीद अब और चौगुनी हो गई है प्रदेश में शराबबंदी की आवाज बुलंद करेंगे भाजपा तो संस्कृति की बात करती है तो शराब बेचकर घरों को बर्बाद होते देखना कौन सी संस्कृति का हिस्सा है? रमन सरकार जो कि कमीशनखोरी के लिए विश्व विख्यात हो चुकी है उनको केवल और केवल कमीशन से मतलब है अब चाहे लोग शराब पीकर घरेलू हिंसा करें बलात्कार करें जघन्य हत्या करें उन सब से प्रदेश सरकार को कुछ लेना देना नहीं है लेकिन आपके द्वारा पूर्व में डीपरापारा दुर्ग देसी शराब दुकान के विरोध करने से और उसको बंद कराने से जो एक उम्मीद की किरण है प्रदेश के करोड़ों महिलाओं में जगी है।आपकी पहुंच ऊपर तक है तो क्या आप अपनी सरकार पर शराब बंदी के लिए दबाव डलवा सकती हैं ।प्रदेश सरकार 1500 करोड़ के कमीशन क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं। तो आपसे करबद्ध अनुरोध है कि राज्यसभा में पहुंचते ही आपके द्वारा पहली मांग प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की हो शराब से प्रदेशवासियों को निजात मिले और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से मुक्ति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *