एम.जी.एम. में सर्वाेत्तम अंक के साथ पूर्ण उपस्थित छात्र हुए सम्मानित

0

जोगी एक्सप्रेस
अमलाई  एमजीएम विद्यालय में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर ऊपर की सभी कक्षाओं के बच्चों के वार्षिक नतीजे घोषित किये गये। इसके साथ ही वर्ष भर पूर्ण उपस्थित रहे छात्रों व विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले छात्रों को भी मंच पर बुलाकर विद्यालय के फादर जीजू जॉर्ज द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा नर्सरी से लेकर 11 वीं तक के (बोर्ड परीक्षा छोड़कर) बच्चों को सम्मानित किया गया। नर्सरी क्लास की ईरा पाण्डेय ने 99.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, वहीं दूसरे नंबर पर समीक्षा बैस 98.9 प्रतिशत, वहीं तीसरे नंबर आशुतोष श्रीवास्तव 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एलकेजी में अद्रिका गुप्ता ने 98.25 प्रतिशत, देवांश पुरी ने 97.75 प्रतिशत, महामाया विश्वकर्मा ने 91.62 अंक प्राप्त किये। यूकेजी में प्रिंस ने 99.96 अंक, साक्षी बिन ने 99.12 अंक, मिनाक्षी द्विवेदी ने 99 प्रतिशत अंक अर्जित किये। कक्षा 1 में अदविद तिवारी ने 98 प्रतिशत, अनुक्षा तिवारी ने 97.63 और निहाल श्रीवास्तव ने 97.36 अंक प्राप्त किये। कक्षा 2 में साक्षी कुमारी ने 99.05 प्रतिशत, गीत जैन ने 98.03 प्रतिशत और प्रा गुप्ता ने 98.02 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 3 में अध्ययनरत श्रद्धा बेहरा और हर्षिता सिंह ने 96.09 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
वहीं प्रांशा पुरी ने 96.25 और देलिशा राय ने 96.05 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 4 में श्रेयांशी गुप्ता अव्वल रही, वहीं यतीन गुरियानी दूसरे और अभ्योदय पाण्डेय और इंकमप्रीत सिंह छावड़ा तीसरे नंबर पर रहे। कक्षा 5 की नवप्रीत कौर ने 762 अंक प्राप्त कर कक्षा में अव्वल आईं, वहीं सौर्य गुप्ता 752 अंक और रिया राय 751 अंक प्राप्त कर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। कक्षा 6 वीं की गर्विता केशरी 1069 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। वहीं सारा पुरी 1048 अंक प्राप्त कर दूसरे और संस्कृति पुरी 1035 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही।
कक्षा 7 वीं श्रेयश पाठक 1022 अंक पाकर अपनी कक्षा में सबसे आगे रहे, वहीं अदि जैन 1015 अंकों के साथ दूसरे व अरूषी मिश्रा 1009 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 8 वीं में सौम्या जैन 1060 अंक पाकर प्रथम, सार्जक अमिस्ट 1017 और प्रांजलि पाण्डेय 1009 अंक पाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, कक्षा 9 की काव्या मिश्रा ने 920 अंक प्राप्त किये, वहीं आयुशी मोदक 861 और मेघाली श्रीवास्तव ने 820 अंक अर्जित किये। कक्षा 11 में अनुविता शर्मा ने 492 अंक अर्जित किये तो मोहनी मण्डल ने 475 व आकाश तिवारी ने 473 अंक प्राप्त किये।
विद्यालय प्रबंधन ने पूरे वर्ष के दौरान पूर्ण उपस्थित रहे छात्रों को भी उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया। जिससे छात्रों में विद्यालय आने के प्रति रूझान बढ़े। विद्यालय के उपाध्यक्ष व फॉदर जीजू जॉर्ज व प्रिंसिपल मिस्टर जार्ज तथा हेड मिस जोर्जिना ग्रेस के हाथों उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन कर रहे श्री रावत ने बताया कि जिन बच्चों की संपूर्ण उपस्थिति रही, उनमें एलकेजी में अंश बजाज, यूकेजी में भूमि सिन्हा, साधना साहू व प्रतिभा राय रहीं। क्लास वन में लवरंश बजाज, वंश लालवानी, क्लास टू में तनू दाहिया, फोर्थ में मो. मुजस्सम अहमद, क्लास फाइव में चंचल डोडानी, अनिकेत राय, कात्यानी मिश्रा, नागेन्द्र त्रिपाठी, क्लास 7 में आदि जैन, अन्नपूर्णा सिंह, लकी केवलानी, अंकित वर्मा, गौतम केवलानी इसके अलावा क्लास 8 में सौम्या जैन, क्लास 9 में आरती त्रिपाठी, आयुषी मोदक, तान्या अंसारी, क्लास 10 में दियोत्रिम मैत्रा व सान्या खान को सम्मानित किया गया।
कल्चर एकटिविटी के लिए भी विद्यालय द्वारा छात्रों के बीच बनाएं गये हाऊस को सम्मानित किया गया, इसमें सबसे अधिक 36 अंक पाकर रमन हाऊस पहले स्थान पर रहा, वहीं आर्यभट्ट हाऊस को 35, भाभा हाऊस को 34 और चरक हाऊस को 21 अंक मिले। इसके अलावा कक्षा 10 के उत्कृष्ट छात्रों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें सम्मयक जैन प्रथम स्थान, मेधा मिश्रा दूसरे व आयुष अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे।
सवादात: अजय पाल शहडोल मध्यप्रदेस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *