विधानसभा निर्वाचन 2023, बैकुंठपुर विधानसभा में 2018 में 81 प्रतिशत मतदाताओं ने किया था मतदान

0


2700 मतदाताओं ने नोटा को चुना था
8 प्रत्याशियों का हुआ था जमानत जब्त


कोरिया 16 नवम्बर, 2023/
छत्तीसगढ़ का बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 में वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में 81.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।
विदित हो कि वर्ष 2018 में बैकुंठपुर विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 80 हजार 559, महिला मतदाताओं की संख्या 79 हजार दो, थर्ड जेंडर तीन, सर्विसेस 92 इस तरह 1 लाख 59 हजार 656 मतदाता थे।
जबकि 20 नवम्बर 2018 को हुए विधानसभा चुनाव में 65 हजार 349 पुरुष मतदाता, 63 हजार 347 महिला मतदाता और पोस्टल बैलेट से 975 मतदाताओं ने मतदान किया था, किंतु 848 मतदाताओं का मतदान सही पाया गया था।
ईवीएम से 1 लाख 28 हजार 696 मतदाताओं ने मतदान किया था, जिसमें से 1 लाख 26 हजार 71 मतदाताओं का मत सही पाया गया था। इसी तरह 2 हजार 625 मतदाताओं ने ईवीएम और पोस्टल बैलेट में 127 मतदाताओं ने नोटा का चयन किया था।
बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से एक का फार्म निरस्त हुआ था और एक ने नाम वापस लिया था। इस तरह 10 उम्मीदवार चुनाव में थे, जिसमें 8 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हुआ था।
17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन बैकुंठपुर में पुरुष मतदाता 84 हजार 47, महिला मतदाता 84 हजार 29 और थर्ड जेंडर की मतदाता 5 मतदान करेंगे। इसी तरह सोनहत में 18 हजार 159 पुरुष मतदाता और 18 हजार 215 महिला व एक थर्ड जेंडर मतदाता मतदान करेंगे। जानकारी के मुताबिक 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और स्थानांतरित शासकीय कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है, जिसकी संख्या करीब एक हजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed