ब्लॉक :- चिरमिरी /खड़गवां का पहला विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को दी गई भावपूर्ण विदाई

0

चिरमिरी/खड़गवां: – शिक्षक (एल ०बी०)परिवार चिरमिरी /खड़गवां के तत्वाधान में 1998 बैच की पहली पीढ़ी से सेवानिवृत्त हुए शिक्षिका त्रय श्रीमती राजकुमारी खटिक ,सहायक शिक्षक शास ०प्रा०शाला गोदरीपारा,श्रीमती सिल्विया नाथ ,शिक्षिका शास ०पूर्व मा ०शाला कुरासिया(गोदरीपारा),श्रीमती ईल्सिवा केरकेट्टा,सहायक शिक्षिका शास ०प्रा०शाला रतनपुर के मुख्य आतिथ्य में तथा विशिष्ट अतिथि चंदन दत्ता ,प्राचार्य शास ०उ०मा ०वि०हल्दीबाड़ी,प्रमोद पाण्डेय,प्राचार्य शास ०उ०मा ०वि०खड़गवां,आयोजन संस्था दुबछोला के प्राचार्य बिजेंद्र सिंह,वरिष्ठ व्याख्याता भरत जायसवाल की उपस्थिति में तथा मुख्य अतिथियों के पारिवारिक सदस्यों के उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन शास०हाई स्कूल दुबछोला में संपन्न हुआ।
उक्त जानकारी विदाई समारोह कार्यक्रम के संयोजक मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे ब्लॉक में पहली बार विदाई समारोह का आयोजन सेवानिवृत्त हुए तीनों माननीय शिक्षिकाओं के सम्मान में ऐतिहासिक आयोजन हुआ।ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि यह आयोजन एक परंपरा आगे बन जायेगी इसी आशा के साथ आयोजन की शुरुआत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर वि पुष्प अर्पण मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कर किया गया।स्वागत की कड़ी में मुख्य अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता व पुष्प गुच्छ भेंट कर के किया गया।अगली कड़ी में स्वागत भाषण व कार्यक्रम की उद्देश्यता और उपयोगिता के संबंध में अपने वक्तव्य राकेश सूर्या ने रखा।उद्बोधन की कड़ी में राम प्रकाश ठाकुर ने तीनों सेवानिवृत्त अतिथियों के 1998 से अब तक कैसे कठिन समय बिताया होगा और अपने परिवार और नौकरी में तालमेल बिठाया होगा उस पर बात रखते हुए मुख्य अतिथियों के समर्पण को सलाम किया।उद्बोधन देने वाले शिक्षक में इंद्रजीत पटेल,नारेंद्र सिंह,प्रधान पाठक आमाडांड, सीएसी गोदरीपारा सुनीत जायसवाल रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन संस्था के प्राचार्य दुब्छोला बिजेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षिका त्रय को बधाई दिया और आगे भी ऐसे आयोजन हेतु विद्यालय के द्वार हमेशा खुले हुए हैं यह बात कहीं गई। प्राचार्य खड़गवां प्रमोद पाण्डेय ने सुंदर कविता का वाचन करते हुए शुभकामनाएं तीनों मुख्य अतिथियों को प्रेषित करते हुए दुःख प्रकट किया कि यह विदाई बेला आज आपके साथ कल हमारे साथ आने वाला है ।चंदन दत्ता प्राचार्य हल्दीबाड़ी ने तीनों सेवानिवृत्त मुख्य अतिथि शिक्षिकाओं को आगे के जीवन हेतु शुभकामनाएं दीं और तीनों माननीय शिक्षिकाओं को बढ़िया संस्कार अपने घर पर अपने बच्चों को देने और विद्यालय में बच्चों को देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके शिक्षकीय यात्रा को सफल बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य सरोधन सिंह,भीखम सिंह, डेगमन राजवाड़े,मुकेश सिंह,ब्रह्मा सिंह,हीरा सिंह,विजय यादव,सुमंत भट्टाचार्या,राकेश सिंह,शांतनु कुर्रे,मंगल राज,मनीष कुमार,श्रीमती दानेश्वरी,श्रीमती मालती सिंह,रुद्र प्रताप राणा,विवेक सिंह,गोपाल बेसरा,मनोज गुप्ता,जगरनाथ नाहक,बृजमोहन,विनोद कुमार,रामकृष्ण राय,संतोष यादव,शिव प्रजापति,पंकज लहरे,देवी प्रसाद काठे, लकेश कुमार,अविकाश पैकरा अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
आभार प्रदर्शन रामखेलाबन विश्वकर्मा ने किया।मंच संचालन के०प्रफुल्ल रेड्डी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed