स्काउट्स गाइड्स ने किया गांधी एवम शास्त्री जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

0

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त एम सी बी अजय मिश्रा के आदेश के परिपालन में तथा सहायक जिला आयुक्त सह वि ०ख०शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता और सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) के मार्गदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवम स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती को विकास खंड खड़गवां के स्काउट्स ,गाइड्स ,स्काउटर एवम गाइडर द्वारा हर्षोल्लास से मनाया ।
विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम स्काउटिंग गाइडिंग भावनाओं के अनुरूप शा०उ ०मा ०वि०डोमनहिल के सभा कक्ष में किया गया ।जिसमें सभी स्काउट्स ,गाइड्स ,स्काउटर एवम गाइडर द्वारा सबसे पहले सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन में सभी धर्मों के अनुयायियों के द्वारा व्यक्तिगत प्रार्थना किया गया। महात्मा गांधी जी एवम लालबहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती गायत्री बिरहा सभापति नगर पालिक निगम चिरमिरी, दिनेश यादव एल्डरमैन न० पा०नि०चिरमिरी,राकेश पाराशर पार्षद वार्ड 12 न०पा ०नि०चिरमिरी,मनोज (बबलू) डे पार्षद 13,नगर पालिक निगम चिरमिरी,चंद्रिका दुबे सेवानिवृत्त प्रधानपाठक,श्रीमती जेरमिना एक्का सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग और स्काउटिंग गाइडिंग के लिए हमेशा सहयोगी व्यवहार रखने वाले मेजवान संस्था के प्राचार्य मिन्हाजुल हक अंसारी के द्वारा पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुचिता टोप्पो,जिला संगठन आयुक्त गाइड सोनम कश्यप ,,जितेंद्र सिंह विकासखंड सचिव तथा सहयोगी स्काउटर जीवन टोप्पो,विजय यादव,विनोद कुमार, वंशगोपाल,जगन्नाथ यादव,तथा गाइडर श्रीमतीअंजू महंत, श्रीमती सरिता चौहान,श्रीमती सरस्वती और आयोजन संस्था के स्टाफ के साथ मिलकर आज के इस जयंती दिवस पर विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे शास ०उ ०मा ०वि०डोमनहिल, शास०हाई स्कूल दुबछोला,सरस्वती शिशु मंदिर डोमनहिल, बीआरजी हल्दीबाड़ी के स्काउट्स एवम गाइड्स उपस्थित रहे। मंच संचालन जितेंद्र सिंह और आभार प्रदर्शन श्रीमती जेरमिना एक्का द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed