स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ अभियान

0

अनूपपुर lडूमरकछार पौराधार – नगर परिषद डूमरकछार द्वारा कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके उपरांत नगर परिषद डूमरकछार और टीम क्लाइमेट मोटीवेटर के द्वारा जनभागीदारी के माध्यम से नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर साफ-सफाई करवाया गया तथा नगर मे रैली निकालकर रैली के माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील एवं सजग बनाने हेतू प्रयास किया गया। यह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा उद्देश्य को लेकर 17 सितंबर से 2 अकटूबर गांधी जयंती तक चलाया जाना है,पखवाड़े का उद्देश्य भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी जुटाना है।

कार्यक्रम मे नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा,उपाध्यक्ष कंचना मेहता,सभापति रवि सिंह,जीतेन्द्र चौहान,रंजीत वर्मा,विड्डू शर्मा ,महेश चौहान,पार्षदगण बिजेंद्र देवांगन, राकेश दिवान,चंदा देवी महरा,सरिता यादव,पार्वती सिंह गोड,दिव्या मेहता,निर्भय नारायण राव,रीता पालीवाल,लेखापाल रजनीश शुक्ला,उपयंत्री शिवराम इडपाचे परिषद के कर्मचारी वीरेंद्र रजक, सत्येन्द्र चौहान,हरीश सिंह,पंकज चतुर्वेदी, विपिन दूबे संधान ट्रस्ट के कार्यकर्ता जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश चौधरी,सुरेश यादव सफाई मित्र कमलेश खरारे,भीम,सूरज बाल्मिक, राजेंद्र सरवारी,मुरली करौसिया, प्रकाश सनकत,रोहित,चंदन कुमार,छिद्दू,किशन मारवे, मनीष कुमार,सुनील बहोत,रमेश सहित अन्य सफाई मित्र समेत नगर के अन्य कई नागरिक एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *