आरटीआई कार्यकर्ता सुनील हुए सम्मानित…

0
भानु प्रताप साहू- 9425891644
अनूपपुर। फोरम फॉर फास्ट जस्टीस सोसायटी फॉर फ़ास्ट जस्टीस का संयुक्त सेमीनार बीते 24 एवं 25 फरवरी को एनएफडीडीसी हॉल, सौराष्ट्र विष्वविद्यालय परिसर, राजकोट गुजरात में आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के विभिन्न प्रान्तों से आयें अधिवक्ता, आरटीआई कार्यकर्ताओं सहित स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कौशिक सी रावल, संचालक स्कूल ऑफ लॉ गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद, विषिष्ट अतिथि प्रो. राज कचरू, अध्यक्ष राष्ट्रीय संघ सोसायटीज फॉर फास्ट जस्टीस नई दिल्ली ने भाग लिया  न्यायिक तंत्र में सुधार सहित एवं कई विषयो पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में कई अनुभवी कार्यकर्ताओं को सम्बोधन करने का मौका प्रदाय किया, उलेखनीय कार्याे के लिए कई कार्यकर्ताओ को  सम्मानित भी किया गया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेष के अनूपपुर जिले से आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार चौरसिया, बिजुरी से संतोष देवानी एवं कटनी जिले से राकेष रंजन को राष्ट्रीय सम्मेलन न्यायिक सुधार कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिला। जिसमें सुनील कुमार चौरसिया को सम्मानित किया गया। सेमीनार में श्री चौरसिया ने अपने सूचना के अधिकार के तहत् प्राप्त अनुभवों को सफल कहानियों को साझा करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार के तहत् आज कई गंभीर मामलों में आमजनो को राहत मिल रहा है, आरटीआई कानून का सभी लोगों को सद्पयोग करना चाहिए जिससे भ्रष्टाचार का खात्मा हो सके। श्री चौरसिया के सम्मानित होने पर राजेश सिंह,सतीश गुप्ता, भानू प्रताप साहू, संजीत सोनवानी, संतोष चौरसिया, समर बहादुर सिंह, विजय तिवारी, नीरज गुप्ता, वीरेन्द्र राठौर, जीवन यादव, देवानंद विष्वकर्मा, विमलेष पटेल, अंकित मिश्रा आदि पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री चौरसिया के उज्जल भविष्य की शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *