September 8, 2024

अमित राइस मिल अमलाई में हुई मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन।

0

शहडोल। कुछ समय पूर्व बरगवां अमलाई नगर परिषद अंतर्गत संचालित अमित राइस मिल में विशेष बैगा जनजाति के एक युवक रमेश बैगा की मौत उक्त राइस मिल में कार्य के दौरान बंद कर से गिरने के कारण हो गई थी पूरे मामले को आनन-फानन में पुलिस की शह पर रफा-दफा करने का प्रयास किया गया जबकि उक्त राइस मिल में पूर्व से ही 6 कर्मचारी मजदूर कार्यरत थे पूरे मामले को संज्ञान में ना लेते हुए राइस मिल संचालक के द्वारा मृत मजदूर को मिलने वाली सहायता राशि से भी वंचित रखा गया उसके परिवारजनों को गुमराह करते हुए अपने मन मुताबिक बयान और विवेचना कराया गया जबकि जांच के दौरान यह पाया गया कि कार्य करते समय 2 दिन से नींद ना लेने के कारण अचानक आंख बंद होने की वजह से बनकर के ऊपर से मजदूर नीचे गिर कर मौत के मुंह में समा गया।
जबकि शासन प्रशासन के द्वारा बैगा समुदाय को विकसित करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है और इन्हें संरक्षित करने के लिए विशेष कानून व्यवस्था भी बनाई गई है किंतु विशेष बैगा जनजाति के मजदूर की मौत होने के बावजूद मिल संचालक द्वारा उसे कितनी मुआवजा राशि प्रदान की गई जांच का विषय है और उसकी मौत पर पुलिस प्रशासन द्वारा राइस मिलर के ऊपर मामला दर्ज होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई का ना होना संदेह के घेरे में है ऐसे में क्या एक विशेष बैगा जनजाति के समुदाय से नाता रखने वाला मजदूर रमेश बैगा को न्याय मिलेगा कि नहीं।
संपूर्ण विधानसभा अनूपपुर में एक आदिवासी समुदाय से संबंध कहीं ना कहीं विधानसभा के विधायक सांसद और विपक्ष के नेताओं द्वारा आवाज उठाई जानी चाहिए लेकिन सभी ने अपने मुंह में ताला लगाया हुआ है और ऐसे गरीब बैगा संरक्षित जाति नाता रखने वाले मजदूर की मौत पर कोई अपनी आवाज बुलंद नहीं किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed