देवियों के गढ़ छत्तीसगढ़ में महिलाओं की रक्षा और सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता-अमित जोगी

0

रायपुर , बस्तर जिले के चित्रकूट विधानसभा के बास्तानार विकासखण्ड के किलेपाल ग्राम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता सम्मेलन में मरवाही विधायक अमित जोगी जी शामिल हुए। सभा में उपस्थित हजारों लोगों का हाथ जोड़कर अमित जोगी जी ने अभिवादन किया ।2018 के चुनावी शंखनाद का बिगुल फूंकते हुए अमित जोगी जी ने कहा कि 6 मई 2013 को रमन सिंह जी हेलीकॉप्टर से इसी मंच पर 7 घोषणा की थी लगभग 5 साल हो गए आज तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई। यह सरकार घोषणा वाली सरकार बनकर रह गई है ।सिर्फ घोषणाएं की जाती हैं पर पूरी नहीं होती ।कटे कल्याण ओरछा बास्तानार जहां सिंचाई का प्रतिशत एक परसेंट से भी कम है रमन सिंह जी ने कहा था कि यहां सिंचाई का प्रतिशत 10 गुना किया जाएगा,पर इस विकासखंड में एक भी सिंचाई परियोजना ढंग से नहीं चल रही है ।जिसके कारण यहां के किसानों के खेत सूख रहे हैं और लोग पीने के पानी को तरस रहे । एक परांगूर सिंचाई परियोजना है जो सिर्फ कागजों में चल रही है।पूरे प्रदेश में बुरगुम और काकलूर दो ऐसे पंचायत है जहां एक शिक्षक 6 स्कूलों में पढ़ा रहा है । रमन सिंह जी बास्तानार के लोगों से इतनी नफरत क्यों?यहां स्कूल की बिल्डिंग है हॉस्पिटल की बिल्डिंग है पर वहां ना शिक्षक है ना डॉक्टर है ना नर्स है।

किलेपाल को छोड़कर 32 गाँव में एक भी एम.बी.बी.एस. डॉक्टर नहीं है | यहां के 12वीं और ग्रेजुएशन पास युवा हैं उनको यहां के स्कूलों में भर्ती क्यों नहीं दी जाती।बास्तानार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम पर सबसे पिछड़ा विकास खंड है।यहां सड़के सिर्फ कागजों पर स्वीकृत है।9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जी ने दंतेवाड़ा से बटन दबाकर घोषणा की थी कि दिलमिली में 40000 करोड़ रुपए खर्च करके मेघा स्टील प्लांट लगाया जाएगा।घोषणा होते ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने दिल मिली के आसपास की सारी ज़मीनें खरीद ली।लता उसेंडी जी की वहां जमीन है हरीश कवासी लखमा की जमीन है,ऐसे कई भाजपा और कांग्रेस के नेता हैं जिनकी वहां जमीन है।यह मिलीभगत का बंदरबांट अब नहीं चलेगा।प्रधानमंत्री जी ने स्टील प्लांट लगाने की जो घोषणा की है वह बनाकर दूसरी बड़ी कंपनियों को बेचने के लिए की है।उस स्टील प्लांट में यहां के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी।दूसरे बड़ी कम्पनी को बेचने के शर्त पर सरकार स्टील प्लांट लगा रही है।हमने नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे इसीलिए बनाई है कि छत्तीसगढ़ और बस्तर के सारे फैसले छत्तीसगढ़ में हो।हमारा आलाकमान छत्तीसगढ़ की जनता है।हमारा संकल्प है एक ऐसे बस्तर का निर्माण जिसमें सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी,बस्तर की नदियों पर जंगल पर जमीन पर नौकरी पर पहला अधिकार बस्तर वासी का होगा ।छत्तीसगढ़ में महिलाओं के ऊपर अपराध बढ़ते जा रहे हैं महिलाओं के अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ देश में टॉप 3 पर है ।जोगी जी की सरकार बनने पर महिलाओं की सुरक्षा के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाएगा।भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है।

2013 के घोषणा पत्र में किसानों के लिए घोषणा किया था मुफ्त में बिजली देंगे कर्जा माफी करेंगे धान का समर्थन मूल्य ₹2400 देंगे,पर यह एक भी घोषणाएं उन्होंने पूरी नहीं की।जोगी जी ने सो रुपए के स्टांप पेपर में शपथ पत्र दिया है कि हमारी सरकार आई तो किसानों को मुफ्त बिजली देंगे कर्जा माफी करेंगे ₹2500 धान का समर्थन मूल्य देंगे।और हमने यह सारी घोषणाएं स्टांप पेपर में की है।जिसको पूरा नहीं करने पर आप सब जोगी जी के खिलाफ केस कर सकते हैं।दूसरी पार्टी के नेता यहां आकर घोषणाएं करते हैं तो आप सब उनसे जरूर कहना कि कम से कम ₹10 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देकर घोषणा करें।अब बस्तर जाग गया है ,बस्तर के के लोग जाग गए,अब बस्तर के साथ अन्याय नहीं सहेंगे। हजारों लोगों ने हाथ उठाकर अबकी बार जोगी सरकार का नारा दिया नारा दिया।आज के कार्यक्रम में बस्तर लोकसभा प्रभारी कुंडल रावजी चित्रकूट विधानसभा प्रभारी नरेंद्र भवानी जी टंकेश्वर भारद्वाज जिला अध्यक्ष चित्रकूट विधानसभा गोंडा मंडावी जी कमलेश ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष निबिरु कश्यप भुनेश्वर कश्यप शुक्ला शुक्ला मासूम मंडावी राजू सोनी कैलाश बघेल पीरु राम सहित क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed