September 20, 2024

वन विभाग के आला अधिकारियों के मिलीभगत से सोन की गोद को रेत माफिया कर रहे छलनी वन क्षेत्र से धडल्ले से चल रहा रेत का कारोबार

0

शहडोल( अविरल गौतम )जयसिंहनगर के निगाई घट से जहां इन दिनों रेत माफियाओं का बोल बाला सर चढ़कर बोल रहा है सोन नदी जो कि वन क्षेत्र में है वहां से पूरी रात ट्रैक्टरों से रेत निकाली जा रही है सालों से चल रहा है रेत का अवैध कारोबार इसी विषय पर जब हमने वन विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनके द्वारा बताया गया कि इस विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है। जब की वनपाल वही महज 3 किलोमीटर दूरी लखनपुर चौकी में रहते हैं लेकिन उनको किसी भी तरह की जानकारी नही है कि रेत का अवैध खनन एवम परिवहन हो रहा है यह सब वन विभाग के मिलीभगत से ही नदियों से रेत खनन का काम किया जा रहा है लखनपुर चौकी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी में हल फल नदी है वहा से भी भारी मात्रा में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है कहा जाए तो पूरा विभाग ही रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त है। आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं रेत खनन एवम परिवहन में लगे वाहनों की आवा जाही धडल्ले से चल रही है नदी से रेत खनन एवम परिवहन का निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। अब देखना यह होगा कि यह खबर चलाने के बाद क्या रेत का अवैध कारोबार बंद हो पाता है या फिर इसी तरह चलता रहेगा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *