कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

0

अर्जुनी/भाटापारा:_ कृषि विज्ञान केंद्र भातापारा द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण पर्यावरण के लिये जीवनशैली जागरूकता कार्य क्रम बुधवार को ग्राम खहमरिया मे आयोजित किया गया इस कार्यकम मे केंद्र के वैज्ञानिक श्रीमति हेमकांति बंजारे द्वारा जलवायु अनुकूल खेती, मौसम परिवर्तन से किसानों को किस तरह हो रहे नुकसान के बारे मे बताया कि जलवायु परिवर्तन का असर तो वैसे सभी क्षेत्रों में हो रहा है पर कृषि के क्षेत्र में इसके व्यापक दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं. खास कर तटीय क्षेत्रों में इसके कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे निपटने के लिए अनुसंधान किया जा रहा है.बेमौसम बारिश, तापमान के उतार-चढ़ाव में अधिक का अंतर, नमी में वृद्धि जैसे कई कारण है जिसके कारण फसलों को नुकसान हो रहा है. जिन क्षेत्रों में बागवानी के तहत फसल, फल और मसाल हैं. जो जलवायु परिवर्तन के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसके अलावा यह पौधे नए कीटों और बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
श्रीमति दीपमाला लकड़ा ने कृषकों को पर्यावरण के लिये जीवनशैली की शपथ दिलवया कि मैं पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी दैनिक जीवन शैली में हर संभव
बदलाव करने का वचन देता / देती हूं ।
मैंअपने दोस्तों ं परिवार र्और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल् आदतों
के महत्व के बारे में लागातार याद दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं । मैं एक उदाहरण के रूप में सेवा करने का वचन देता / देती हू कि कैसे
एक पर्यवरण के अनुकूल जीवन शैलि हमारे ग्रह और लोगों को
सकारात्मक रूप से प्रभवित कर सकती है। इस कायक्रम मे ग्राम की काफी महिलाओ ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *