हरियाणा: जींद में अमित शाह की रैली आज

0

जींद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को एक रैली करके पार्टी के मिशन-2019 का आगाज करेंगे. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बिना नंबर की बाइक पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बाइक रैली का जायजा लेने जींद पहुंचे. उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली का जिस तरीके से विरोध किया जा रहा है, उसका कोई औचित्य नहीं है.

बाइक रैली की तैयारियों का जायजा लेने यहां आये खट्टर ने पत्रकारों से कहा,‘‘ हम प्रजातांत्रिक देश के नागरिक हैं और यहां सभी लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन जिस तरीके से रैली का विरोध करने की बात सामने आ रही है वह बिल्कुल अप्रासंगिक है.’’ खट्टर के तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाइक से रैली स्थल पहुंचने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. खट्टर जिस बाइक से रैली स्थल पहुंचे उस बाइक पर न तो आगे और न ही पीछे नम्बर लिखा हुआ था. खट्टर हेलीपैड से बुलेट चलाकर रैली स्थल पर पहुंचे. हालांकि उन्होंने हैलमेट पहना हुआ था.

पत्रकारों ने जब खट्टर से पूछा कि क्या यह रैली आगामी चुनाव का शंखनाद है, तो उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव की तैयारियों की आवश्यकता नहीं है और हम किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि शाह का हरियाणा दौरा ऐतिहासिक होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की राज्य में ऐसी पहली रैली होगी जब लाखों लोग बाइक से रैली स्थल पहुंचेगे.

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि शाह गुरुवार को जींद के निकट पिंडारा गांव में एक बाइक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन 2019 के लिए जींद से हुंकार भरेगी. उन्होंने बताया कि रैली के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed