अगस्ता हेलीकाप्टर मामला में रमन को क्लीन चिट नहीं : पुनिया

0

रायपुर। कांग्रेस रिसर्च एवं एनालिसिस विभाग के कार्यक्रम के बाद प्रेसकांफ्रेस कांग्रेस के मुख्यालय कांग्रेस भवन रायपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने कहा है कि जो अगस्ता हेलीकाप्टर के मामले में रमन सिंह के खिलाफ जो याचिका दायर हुयी थी।

इसमें ़सुप्रीम कोर्ट ने कहा की एसआईटी की जरूरत नहीं है। इसमें अपने आप को क्लीनचिट मान रहें है ऐसा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जो भी सोचा हो की ऐसा व्यापक मामला नहीं है की जिसमें बहुत ज्यादा लोग शामिल नहीं है, सामान्यता ईडी है, सीबीआई है, वो जांच कर सकती है कोई अलग से कमेटी और उसके लिये टीम गठित करने की कोई आवश्यकता नहीं है ये किया है।

लेकिन आरोप तो प्रमाणित है। जब विदेशो में वर्जिन आईलेंड में उनका खाता है, खाता नंबर है और पता उनका अपना है, तो ये तो प्रमाणित है सामान्यता जहां-जहां भी क्रिमनल एक्टिविटी हुयी है। उसमें ईडी और सीबीआई को जांच करनी चाहिये। जो सबूत है उसके आधार पर कार्यवाही करे। जो कार्यवाही करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई रोक नहीं लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *