September 17, 2024

नवापारा राजिम : भामाशाह साहू सद्भाव समिति का चुनाव संपन्न

0

नवापारा राजिम। पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था भामाशाह साहू सद्भाव समिति का मासिक बैठक गायत्री मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ सर्वप्रथम वेद माता गायत्री एवं दानवीर भामाशाह जी के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया

कार्यक्रम में सभापति के रूप में वरिष्ठ शिक्षक नारायण लाल साहू थे तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनः चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पूर्वा अनुसार ही पदाधिकारियों को यथावत रखा गया जिसमें अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन संरक्षक मकसूदन राम साहू एसआर सोन घनश्याम साहू उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी सह सचिव डेरहू राम साहू सलाहकार बहूर राम साहू संगठन मंत्री संपत साहू मीडिया प्रभारी पूर्णेन्द्र साहू कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रविशंकर साहू लाला साहू दिनेश कुमार साहू शत्रुघ्न हिरवानी नारायण साहू सुरेंद्र साहू हेमलाल साहू डॉक्टर राम नारायण साहू डॉक्टर जे एल साहू खियाराम साहू इस प्रकार चुनाव संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सचिव डॉ रमेश सोनसायटी के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि नगर के पत्रकार संजीव जैन जिसकी तबीयत विगत 1 वर्ष से खराब है और पैरालिसिस से पीड़ित है जिससे उनके आय के साधन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है जिसके कारण से आर्थिक सहयोग हेतु पक्ष रखा गया जिसे पारित कर पंजीकृत भामाशाह साहू सद्भाव समिति के नारायण साहू द्वारा सप्रेम ₹1000 एवं समिति की ओर से ₹1000 इस प्रकार से ₹2000 की आर्थिक सहयोग घर जाकर प्रदान किया गया जिसके लिए पत्रकार संजीव जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया इसके बाद नववर्ष 2000 23 जनवरी में ही ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल आवंटन किए जाने पर सहमति बनी।

सभापति के रूप में नारायण राम साहू ने कहा कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को ध्यान में रखते हुए सहयोग की भावना होनी चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा वैसे भी समिति ने अभी तक लोकहित आर्थिक कार्य करते आया है और करते रहेंगे। अध्यक्षीय संबोधन में मोहनलाल मानिक पन् ने कहा कि हमारा कर्म व संस्कार ऐसा होना चाहिए कि अनुकरणीय पहल बन जाए तत्पश्चात कोमल सिंह साहू कोषाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *