मैनपाट महोत्सव 2018 :मैनपाट महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न

0


पर्यटन के नक्शे में सुशोभित होगा मैनपाट – श्री रामसेवक पैकरा

   रायपुर, तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को संपन्न हुआ। गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य और पर्यटन, संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री श्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में तथा श्रम एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भैया लाल राजवाड़े के विशिष्ट आतिथ्य में मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रामसेवक पैकरा ने रोपाखार जलाशय के समीप नये स्थल पर आयोजित मैनपाट महोत्सव के भव्य आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्थल भविष्य में बहुत अच्छा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि मैनपाट पर्यटन के क्षेत्र में निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है तथा शीघ्र ही देश के अतिमहत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के नक्शे में सुशोभित होगा। देश-दुनिया के नक्शे पर अपनी पहचान स्थापित कर लेगा। श्री पैकरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक पर्यटन स्थल है जिनका अपना-अपना महत्व है। इसी प्रकार अपने प्राकृतिक सौन्दर्य एवं संस्कृति के कारण मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है। मैनपाट में टाईगर प्वाईंट, मेहता प्वाईंट, फिश प्वाईंट एवं उल्टा पानी जैसे अनेक पर्यटन केन्द्र हैं, जो लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए नई-नई योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे यहां की आम जनता विकास की मुख्य धारा से जुड़कर प्रगतिशील बन रहें हैं।
गृह मंत्री श्री पैकरा ने कहा कि पिछले 14 सालों में छत्तीसगढ़ ने विकास के अनेक सोपान तय किये हैं जिनमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आधारभूत संसाधन उपलब्ध कराना एवं समाजिक उत्तरदायित्व को बेहतर क्रियान्वय शामिल है। श्री पैकरा ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र पूर्व में काला पानी के नाम से जाना जाता था यहां भय, भूख एवं आतंक व्याप्त था, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में नक्सलवाद का सफाया कर भय एवं आंतक को दूर कर दिया गया है वहीं लोगों को रियायती दर एवं समय पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
संस्कृति, पर्यटन और सहकारिता मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 14 साल पहले मैनपाट की स्थिति आज की स्थिति से बिल्कुल अलग थी। उन्होंने कहा कि मैनपाट के पहाड़ीयुक्त सड़कों पर चलने एवं यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हिमांचल प्रदेश के शिमला की सैर कर रहें हैं। श्री बघेल ने बताया कि मैनपाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार की गई है तथा शासन द्वारा उसकी स्वीकृति भी दी गई है। उन्होंने बताया कि यहां पर्यटन गांव के निर्माण हेतु 27 करोड़ रूपये की स्वीकृति किया गया है। श्री बघेल ने कहा कि पर्यटन गांव में सभी मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिससे पर्यटकों को यहां ठहरने सहित अन्य सुविधाएं असानी से मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि मैनपाट में योगा सेण्टर खोले जाने का भी प्रस्ताव है। जिसे यहां की संस्कृति के अनुरूप विकसित किया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भैया लाल राजवाड़े ने कहा कि यहां के आपार जन सैलाब को देखकर यह एहसास हो रहा है कि मैनपाट महोत्सव एवं मैनपाट के सौन्दर्य के प्रति लोगों में कितनी आकर्षण है। श्री राजवाड़े ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी बधाई के पात्र हैं। सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि मैनपाट महोत्सव में सबकी पंसद के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित हुए हैं, जिसका लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया है। उन्होंने नये स्थल पर कार्यक्रम अयोजन करने पर बधाई दी। राज्य सहकारी बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य श्री अखिलेश सोनी कहा कि मैनपाट महोत्सव धीरे-धीरे विराट स्वरूप लेते जा रहा है। यहां देश एवं प्रदेश के ख्याति लब्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा कि मैनपाट में टाईगर प्वाईंट, मेहता प्वाईंट, फिश प्वाईंट, उल्टा पानी सहित नये टूरिस्ट प्वाईंट के निर्माण की दिशा में कारगर कदम उठाए जायेंगे।उन्होंने बताया कि रोपाखार स्थित मैनपाट महोत्सव स्थल को स्टेडियम के रूप में स्थापित कर विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही यहां विशेष सेल्फी प्वाईंट तथा एडवेन्चर स्पोर्टस प्वाईंट भी बनायें जायंेगे। उन्होंने बताया कि मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ 2 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनान्तर्गत 251 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ तथा 70 गु्रप एवं स्थानीय तथा ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुत दी गई है। श्रीमती कौशल ने अतिथियों एवं कलाकारों का अभिनन्दन करते हुए बधाई एवं धन्यवाद दिये।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम
महोत्सव के प्रथम दिवस स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों के साथ ही स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी तथा देश के मशहूर कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों में वालीवुड की पार्श्व गायिका सुमेधा करम्हे, स्टार कॉमेडियन चिराग वाधवानी, कोलकाŸाा डांस ग्रुप, नगपुरिया डांस ग्रुप एवं कत्थक नृत्यांगना पलक तिवारी द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम
महोत्सव के द्वितीय दिवस भी भव्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। दूसरे दिवस प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों में सारेगामा चैम्पियन मशहूर गायक अमित साना, ओडि़सी नृत्यांगना आचल पाण्डेय, लेजर बीम डांस, राजी मोहम्मद द्वारा पियानो वादन तथा साहित्य प्रेमियों को दृष्टिगत रखकर दिल्ली, मुम्बई एवं छŸाीसगढ़ के मशहूर कवि सुरेन्द्र दुबे, चिराग जैन, शंभू शिखर, महेश दुबे की उपस्थिति में कवि सम्मेलन तथा स्लो लॉयन तिब्बती डांस शामिल हैं।
तृतीय दिवस के कार्यक्रम         
मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह प्रदेश के गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त नृत्यांगना यास्मीन सिंह द्वारा ‘‘द डिवाइन कृष्णा‘‘ की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही भोजपुरी के मशहूर गायक पवन सिंह तथा नावेद एण्ड ग्रुप द्वारा सुफी गायन प्रस्तुत किया गया।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में त्रिदिवसीय मैनपाट महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
श्रीमती यास्मीन सिंह की मनमोहक प्रस्तुति
मैनपाट महोत्सव के समापन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तथा इंदौर, रायगढ़ एवं लखनऊ घराने से शिक्षा प्राप्त कत्थक नृत्यांगना श्रीमती यास्मीन सिंह द्वारा ‘‘द डिवाइन कृष्णा‘‘ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उन्होंने नृत्य के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के ईश्वरीय स्वरूप की विस्तृत प्रस्तुति दी। भगवान श्री कृष्ण द्वारा भगवत गीता में दिए गए उपदेशों को आकर्षक नृत्य के साथ प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए यास्मीन सिंह ने अपने कत्थक नृत्य में तार्किकता के धरातल पर भगवान श्री कृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण पक्षों का विशुद्ध वर्णन किया। इनमें सर्जना और सृजन के एकाकार होने की भावना को अभिव्यक्त करते रासलीला ने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर, पूर्व विधायक प्रो. गोपाल राम, स्काउट एवं गाईड संघ के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रभात खलखो, जनपद अध्यक्ष मैनपाट श्रीमती पति बाई, पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed