महिलाओं का सर्वागींण विकास है प्राथमिकता : हर्षिता पांडेय

0

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय महिला आयोग के 25वें वार्षिकोत्सव में छ.ग.महिला आयोग ने राष्ट्रीय मंच किया साझा


रायपुर। महिलाओं के सभी क्षेत्रों में किए जा रहे उत्थान और उनके अस्तित्व को महत्ता प्रदान करने के पिछले 25 वर्षों के अथक प्रयासों को राष्ट्रीय महिला आयोग ने रजत जयंती समारोह आयोजित कर उल्लासपूर्वक मनाया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 31 जनवरी को हुए गरिमामयी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने एसिड हमला और बलात्संग (उत्तरजीविता मुद्दे) विषय पर संचालक की भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय पंक्ति में उल्लेखनीय भूमिका अदा की। राष्ट्रीय महिला आयोग की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक दिवसीय भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार,राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा,सदस्य सुषमा साहू,सदस्य आलोक रावत,अभिनेत्री दिव्या दत्ता, अभिनेत्री सलमा आगा शामिल थीं। वहीं समापन सत्र की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी थीं। इस रजत जयंती समारोह में विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा विभिन्न विषयों- घरेलू हिंसा का निवारण,कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न,अनिवासी भारतीयों से संबंधित मुद्दे व एसिड हमला और बलात्संग (उत्तरजीविता मुद्दे) पर सत्र् आयोजित किए गए। जिसमें छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने एसिड हमला और बलात्संग पर आयोजित सत्र् का संचालन कर निर्णायक की भूमिका निभाते हुए छत्तीसगढ़ को राष्ट्र की अग्रिम पंक्ति में ले जाने का गौरव प्रदान किया,जिसमें उनके साथ पद्मश्री सुनीता कृष्णन, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू, सोमेटिक थेरेपिस्ट वासु प्रिमलानी,प्रज्ञा प्रसून सहित कई पीड़ित पक्षकार भी शामिल थी। देष के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के साथ सीधा संवाद करते हुए श्रीमती पांडेय ने बखूबी बातों को रखा और सारगर्भित निर्णय दिया। समारोह में देश के सभी 28 राज्यों के महिला आयोग के माध्यम से करीब दो हजार से ज्यादा कला, संस्कृति, चिकित्सा,शिक्षा,पुलिस,रासेयो,एनजीओ,महिला संगठन सहित विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले लोग शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से आयोग के नेतृत्व में 35 सदस्यी दल भी शामिल हुआ जिसमें , महिला आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण साहू,पदमा चंद्रकार, रेखा मेश्राम,रायमुनि भगत,ममता साहू,विभिन्न जिलों की जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी,कमला नाग,फुलेश्वरी सिंह, श्वेता शर्मा,राज्य युवा आयोग के सदस्य अमरजीत छाबड़ा,सचिव आर.जे.कुशवाहा, अनीता खंडेलवाल, सहायक संचालक अभय कुमार देवांगन,पद्मश्री शमशाद बेगम,,रासेयो समन्वयक डॉ.अनिल कुमार सिन्हा,नेहरू युवा केंद्र से श्रीकांत पांडे,हर्षा साहू,,मोनिका पांडेय , बिलासपुर से रासेयो डॉ.अमृत लाल सिंह चंदेल रेखा गर्ग, कविता पुजारा, मंजुला जैन,प्राचार्य मोहनलाल पटेल,अनिल तिवारी ,नीलम श्रीवास्तव,तुलिता,आनंद शुक्ला स्वाति केलकर,हेमा,रीता वेणुगोपाल,देशवती कश्यप शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *