रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रेक्टर जब्त ,पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) उमरिया पुलिस अधीक्षक असित यादव के कुशल निर्देशन में पाली थाना प्रभारी आर के बैश के मार्गदर्शन में पाली पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते तीन ट्रेक्टर जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बलवई के समीप मुड़ना नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है जहाँ थाना प्रभारी आर के बैश ने टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया तो पुलिस टीम ग्राम बलबई पहुँची जहाँ मुड़ना नदी से रेत भरकर तीन ट्रेक्टर जा रहे थे जिन्हें रोककर रेत परिवहन व वाहनों के दस्तावेजों की मांग की गई लेकिन तीनो ट्रेक्टर के चालको ने कोई दस्तावेज नही दिखाया तब उक्त ट्रेक्टरों को मय चालको के साथ पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया और सभी ट्रेक्टरों के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौड़ खनिज संपदा अधिनियम की धारा 4/21 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि जब्त किया गया ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 6778 बकेली निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ सनी एमपी 18 एए 4644 गुड्डू खान निवासी मेढकी व एमपी 18 एच 1845 बाबा खान निवासी सोहागपुर का है जिन्हें सुखदेव बैगा पिता कुल्ला बैगा निवासी ग्राम सलैया थाना पाली संतोष बैगा पिता मोहन बैगा निवासी बकेली जमुना पिता रामभगत खैरवार निवासी छपरा सलैया द्वारा चलाया जा रहा था। *इनकी रही भूमिका*
उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक अस्तीक खान आरक्षक कमलेश अहिरवार अनिल पटेल विजय रावत शिवशंकर की भूमिका उल्लेखनीय रही।
*खनिज विभाग पर खड़े हो रहे सवाल*
कहने के लिए आये दिन जिला मुख्यालय से खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी विभाग की गाड़ियों से पाली क्षेत्र में घूमते देखे जाते है लेकिन उनके द्वारा अवैध उत्खनन रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है यह तो सर्वविदित है। लेकिन यहाँ सवाल यह खड़ा हो रहा है कि खनिज विभाग का काम अब पुलिस को करना पड़ रहा है जो खनिज विभाग के कई विसंगतियों को इशारा करता है। चर्चा में व्याप्त है कि खनिज विभाग के कुछ जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र के खनिज माफियाओ से सांठगांठ कर गौड़ खनिज संपदा का अवैध उत्खनन कराते है जिसके एवज में प्रत्येक वाहनों से महीना वसूली भी करते है तभी तो क्षेत्र में अवैध उत्खनन सातवे आसमान में पहुँच गया है। सूत्र बताते है कि क्षेत्र के कई क्रेशरों में भी नदी नालों से अवैध पत्थर का उत्खनन रात में किये जाते है जिन्हें खनिज विभाग का अभयदान प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *