कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक्स आर्मी फाउंडेशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

0

रायपुर, दिनांक 24 जुलाई 2022 : एक्स आर्मी फाउंडेशन के द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज कार एवं बाईक रैली के आयोजन द्वारा किया गया। इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित विशिष्ट अतिथि नायक दीपचंद का प्रेस क्लब द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात् शहिद कौशल यादव चौक में हिमालय परिवार द्वारा नायक दीपचंद जी एवं एक्स आर्मी फाउंडेशन के लोगों का सम्मान किया गया।

विधायक आदरणीय श्री कुलदीप सिंह जूनेजा जी द्वारा कार एवं बाईक रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में नायक दीपचंद जी का अनेक चौराहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। रैली का समापन कार्डिनल वॉरियर्स मिलिट्री स्कूल माना में हुआ। जहां स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत – प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

स्कूल के डायरेक्टर मेजर प्रवीण सिंह द्वारा नायक दीपचंद जी, एक्स आर्मी फाउंडेशन एवं समाज के समस्त प्रबुद्ध जनों का स्वागत किया गया। नायक दीपचंद जी ने बच्चों को अपने अनुभव साझा करते हुए देश भक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ के शहीद भाईयों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में एक्स आर्मी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मिश्रा (पूर्व सैनिक), एक्स आर्मी फाउंडेशन वीरांगना की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शुभ्रा रजक। प्रदेश एवं अन्य पूर्व सैनिक गण कैप्टन वीरेन्द्र सिंह जी, सूबेदार दिवाकर मिश्रा जी, लेफ्टिनेंट एस. के. शुक्ला जी, दीपक सिंह, राजेश पांडेय, जितेंद्र सिंह, किशोर तिवारी, जशवंत कुमार, मोहित कुमार, भृगुनाथ प्रजापति, हरप्रीत सिंह, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र साहू, संदीप सिंह, ब्रजेश सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप रिंकुपाल, जितेंद्र कुमार राठौर, साजिद विश्वकर्मा, हरदीप, हरीश चंद्र चौरसिया, हरिपाल आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *