डॉ तुलेश्वरी धुरंधर ,सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़ीपार ने एकल लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षा विभाग एवम पूरेअंचल को गौरान्वित किया ।

0

अर्जुनी – छत्तीसगढ़ खेल एवम कल्याण विभाग से पहली बार संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता 22-06-2022 आयोजित की गई।जिसमें अर्जुनी सँकुल ,विकासखंड बलौदाबाजार से डॉ तुलेश्वरी धुरंधर ,सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़ीपार ने एकल लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षा विभाग एवम पूरेअंचल को गौरान्वित किया एवम लघु नाटक में भी इनका चयन हुवा।
23 -06-2022 को दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रस्थान किया।यहां अपने प्रतिनिधि रचना लोक गीत के रूप में प्रस्तुत किया ,कोंन ला के देही ओ दिन ला।सभी ने बहुत पसन्द किया साथ ही लघु नाटक में माँ की भूमिका अदा की,जिसके लिए प्रशस्ति पत्र एवम मैडल प्रदान किया गया।इसके लिए हम सभी आदरणीया डॉ तुलेश्वरी धुरंधर मैडम को बहुत बहुत बधाई देते हैं।अर्जुनी संकुल एवम अंचल में बहुत ही खुशी का माहौल है।बधाई देने वालों मे प्रमुख हैं संकुल समन्वयक श्री गोपाल वर्माजी ,श्रीमती अनुराधा वैष्णव जी ,श्री भूपेंद्र शर्मा जी,अन्नपूर्णा ध्रुव मैडम,श्रीमती दुर्गा ध्रुव मैडम,श्रीमती प्यारी ध्रुव मैडम,श्री कमलनारायण वर्मा सर जी,श्री हरीश साहू सर एवम संकुल के समस्त शिक्षकगण ,एवम विजय वर्मा,आयुष शर्मा ,सन्नी पाठक ,डॉ टी आर साहू ने बधाई दिया है एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *