9 जून को किया जाएगा सनातन धर्म की मुख्य ध्वजा का ध्वजारोहण

0

भाटापारा:- श्रीजगदगुरु पुरिपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन छत्तीसगढ़ में 14 जून को होने जा रहा है और इसी माह 26 जून में भाटापारा शहर में शंकराचार्य जी का प्राकट्य महोत्सव राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा । इसी शुभ दिवस के नजदीक आने से पूर्व और उनके छत्तीसगढ़ आगमन के पूर्व प्रदेश के सभी जिलों के साथ साथ देश के भी विभिन्न स्थानों में 9 जून को गंगा दशहरा के शुभ दिवस में सनातन धर्म की मुख्य ध्वजा का ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जा रहा है।
भाटापारा में भी जय स्तम्भ चौक में विराजमान भारत माता जी की प्रतिमा के समक्ष पोल लगा कर साधु- संतों,और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आदित्य वाहनी के द्वारा ध्वजा रोहण का आयोजन शाम 4 बजे किया जाएगा। विदित हो कि पीठ परिसद ,आदित्यवाहनी ,आनंदवाहनी सनातन मानबिन्दुओं को ध्यान में रखकर शंकराचार्य जी के द्वारा बनाया हुवा संगठन है जो भाटापारा में समय समय मे सनातन धर्म की रक्षा के उद्देश्य से सेवा प्रकल्प ,चालीसा पाठ जैसे कार्य करते रहता है।ध्वजारोहण के कार्यक्रम में आदित्यवाहनी के साथ साथ धर्म सेना ,विद्यार्थी परिषद, धर्मजागरण,बजरंग दल,शिव सेना ,गोसेवा जैसे अन्य संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *