अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण

0

शहडोल- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी.सागर
द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में कार्यालयीन
कार्यों, लंबित ऑडिट कंडिकाओं, बजट, निर्माण कार्यों की स्थिति, लंबित अपराधों, सी.एम. हेल्पलाईन 181
में प्राप्त शिकायतों, 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों की समीक्षा जारी है।
एडीजी शहडोल ने निर्देश दिये कि :-
• पुलिस मुख्यालय एवं जिला स्तर से पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों की कार्य दक्षता में वृद्धि के
लिये आयोजित होने वाले विभिन्न विषयो से संबंधित प्रशिक्षणों के उपरांत पुलिस कर्मचारियों
का उस विषय में टेस्ट आयोजित किया जाए एवं प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त
किया जाये।
• विशेषकर आपदा प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण के उपरांत
प्रशिक्षणार्थी का टेस्ट लिया जाए एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करायी जाए। साथ ही कुछ अच्छे
प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिया जाए।
• नवाचार के रूप में जनता से सोशल मीडिया फेसबुक, व्हॉटसएप, ट्विटर, यूट्यूब आदि के
माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को संज्ञान में लिया जाए और विधिवत् जांच कराकर
प्राथमिकता से निराकरण की कार्यवाही की जाए। सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों का
विधिवत् निराकरण कराते हुए संधारण किया जाए।
कार्यालय के विभिन्न शाखाओं की कार्यो की समीक्षा की गई एवं लंबित प्रकरणो की शीघ्र निकाल
हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान एडीजी शहडोल ने जिले के समस्त
थानों/ कार्यालयों में आवेदको की लंबित शिकायतो पर तत्काल जांच कार्यवाही करते हुए निराकरण करने
एवं अपराधो की लगातार मॉनीटरिंग करते हुए अपराधियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
निरीक्षण के क्रम में अगले दिन पुलिस लाईन शहडोल तथा जिले के कोई दो थानों का वार्षिक
निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश वैश्य, उपुअ० मुख्या० राघवेन्द्र द्विवेदी, उपुअ० यातायात
अखिलेश तिवारी, सूबेदार राजमती परस्ते समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *