5 टन अवैध कोयले के साथ 407 वाहन को पुलिस ने किया जप्त : प्रतापपुर पुलिस व स्पेशल पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही 

0
सूरजपुर/प्रतापपुर,अजय तिवारी ,- जिला सूरजपुर में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर. आंचला के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों कोयला, कबाड़, एवं नशे के विरुद्ध अभियान चलाने की सख्त निर्देश दिए गए है।
 इसी तारतम्य में गत 23 जनवरी को स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दबगड़ी बरबसपुर थाना प्रतापपुर क्षेत्र में कोयला चोरी करने एवं वाहन में लोड कर परिवहन कर चोरी के माल को खपाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर. आंचल को दी गई जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत के निर्देश में तत्काल स्पेशल पुलिस टीम व थाना प्रतापपुर को संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए जिस पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरबसपुर दबगड़ी चौक के पास एक गाड़ी रात्रि करीब 10:00 बजे ग्राम मकरडाड़ जिला बलरामपुर की ओर से आते दिखा जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किंतु वाहन का चालक वाहन को ना रोक कर तेजी से भागने लगा जिसे तत्काल पीछा किया गया जो कुछ दूर जाने के बाद उक्त वाहन का चालक गाड़ी को छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया मौके पर एक महेन्द्रा कंपनी का 407 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का करीब 5 टन कोयला लोड हालत में तिरपाल से ढका हुआ मिला जिस के संबंध में आसपास वाहन के चालक एवं स्वामी का पता तलाश किया गया पता नहीं चला तत्पश्चात विधिवत कार्यवाही कर इस्त0 क्र0 1/2018 धारा 102 जा0 फ़ौ0 के तहत जप्त कर थाना प्रतापपुर में सुरक्षित खड़ा किया गया है वाहन स्वामी के संबंध में वाहन के इंजन नंबर चेचिस नंबर से ज्ञात करने पर वाहन का नंबर सी जी 15 डीसी 7308 एवं वाहन स्वामी आशीष कुमार यादव ग्राम किरकिमा जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ का पंजीकृत होना पाया गया है जिसकी  पतासाजी की जा रही है जिससे शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।
  वहीं पुलिस द्वारा जप्त कोयले का कीमत लगभग ₹30000 है। इस कार्यवाही में स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी ,उपनिरीक्षक आर. के. कश्यप, विशुनदेव पैकरा, दिनेश ठाकुर, महेंद्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, विलोन बड़ा, श्याम सिंह, सत्येंद्र दुबे, कृष्णकांत पांडे, सीताराम, अभय तिवारी, अखिलेश यादव, सुखसागर मरावी आदि सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed