न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में मना अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस

0

बैकुण्ठपुरः- 12 मई 2022 को न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी के तत्वाधान में स्थानीय ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डाॅ. राकेश कुमार षर्मा एवं डाॅ. प्रिंस जायसवाल एवं संस्था के प्राचार्य व समस्त षिक्षकों द्वारा फ्लोरेंस नाईटिंगल के छायाचित्र के समक्ष कैंडल जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अतिथियों के सम्मान उपरांत सामुहिक स्वागत् नृत्य बी.एस.सी प्रथम वर्ष के छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। नर्सिंग षिक्षकी मिस पूजा केवट के द्वारा फ्लोरेंस नाईटिंगल जीवनी एवं नर्सिंग में उनके द्वारा किये गये कार्यों एवं स्टडेंटस नर्सेस एसोसिएषन के महत्व को बताया गया। संस्था के चेयरमेन डाॅ0 राकेष कुमार शर्मा नर्सिंग में अपने विचार को व्यक्त किया एवं स्वास्थ्य क्षेत्र की नवीनतम् चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के प्रयास में नर्स अहम भूमिका निभा रही है साथ ही नर्सों के लिए रोगी की सेवा के साथ-साथ रिपोर्टिंग एवं रिकोर्डिंग के महत्व पर भी प्रकाष डाला। मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रिंस जायसवाल के द्वारा नर्सिंग एवं छात्र संघ के महत्व के बारे में बताया। प्राचार्य श्रीमती अंजना सैम्यूल के द्वारा छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के मार्गदर्षन एवं उद्बोधन में नर्सिंग षिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया तत्पष्चात् बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष के द्वारा नर्सिंग प्रोसेस को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विविध कार्यक्रम सामुहिक नृत्य, सिनेमैटिक नृत्य छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य एवं समस्त षिक्षकों के द्वारा केक कटिंग किया गया। बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा मिस रीतू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य श्रीमती अंजना सैम्यूल एवं समस्त नर्सिंग फैकल्टी के उपस्थिति में छात्र-छात्राओं केें द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed