13.मई से धमाल मचाएगी सतीश जैन की फिल्म चल हट कोनो देख लिही

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने – माने सिल्वर जुबली डॉयरेक्टर सतीश जैन की आगामी फिल्म “चल हट कोनो देख लीही ” १३.मई को छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में लगेगी | विगत वर्षो में हस झन पगली फस जाबे ने 100 डे पार किया था. इस फिल्म को देखने के लिए पब्लिक लंबे समय से इंतजार कर रही हैं।

फिल्म के ट्रेलर को दर्शको ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. चल हट कोनो देख लिही के गाने लोगो की जुबान में पॉपुलर हो रहे है. सोशल मीडिया में गाने देखते ही देखते लाखो हिट्स पार कर चुके है. फिल्म के चाहने वाले इन्स्ताग्राम में इस फिल्म के गानों में अपनी रील्स बना कर दाल रहे है.

फिल्म में अनिकृती चौहान और दिलेश साहू की केमेंस्ट्री खूब जम रही है, फिल्म में रजनीश झांझी, अंजलि चौहान, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अनुराधा दुबे, मनोज वर्मा, डॉ. अजय सहाय, हेमलाल कौशल, उपासना वैष्णव, तेजराम साहू, मनोज जोशी, सलीम अंसारी, क्रांति दिक्षित, अंशुल अवस्थी, तुषार कांत शर्मा, जानसन अरुण ( तांबी ), शैलेश साव, छोटेलाल साहू, राजू शर्मा, सलीम खान, उषा विश्वकर्मा, सुब्रत दादा, अनुपम भार्गव, राजेंद्र कपूर, जयराम भगवानी, पुष्पांजलि शर्मा, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, आराध्या सिन्हा, रिया साहू, संगीता निषाद, संध्या वर्मा, जागृति सिन्हा, सलिनी विश्वकर्मा, प्रतिभा राजपूत, रुचिका कांबोज, विशाल साहू ये सभी कलाकार नजर आयेंगे

इस फिल्म की कथा,पटकथा एवं गीत सतीश जैन का है. संवाद वीरू ठाकुर का है, म्यूजिक सुनील सोनी का है. गानो में स्वर दिया है सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अल्का चंद्राकर, परगनिहा, नितिन दुबे ने. कोरिओग्राफी निशांत उपाध्याय और चंदन दीप की है.

फिल्म में एक्शन स्वर्गी अन्दलीब पठान का दिखाई देगा. फिल्म के कार्यकारी निर्माता टिकेश्वर साहू. कैमरा में कमल दिखाया है तोरण राजपूत ने और कास्ट्यूम डिजाईन किया है सरिता जैन ने. फिल्म ने मुख्य सह – निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया है. असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पाण्डेय, रूनझून जैन, दिपक कुर्रे है. एक्शन डायरेक्टर स्व़ अनदलिब पठान है, प्रोडक्शन डिजाइन आलेख चौधरी ने किया है, एसोसिएट डॉयरेक्टर सलीम अंसारी है, पोस्ट प्रोडक्शन स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो रायपुर का है. फिल्म का म्यूजिक रिलीज किया गया है ए.वी. एम.गाना.चैनल में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed