141 महिला स्व सहायता समूहों ने लिया बिहान मेले में भाग,2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की हुई बिक्री

0

संसदीय सचिव शकुंतला साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि हुए शामिल

अर्जुनी- ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज जिले में 5 वां विकासखंड स्तरीय बिहान का अयोजन नगर भवन कसडोल के पीछे मैदान में किया गया।जिसमें जनपद पंचायत कसडोल क्षेत्रांतर्गत 4 कलस्टर के 141 महिला समूहों के सदस्यों ने भाग लेकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री किया। इसमें रिकॉर्ड 2 लाख 57 हजार 400 रूपए का सामग्री विक्रय महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजनों एवं विभागों के द्वारा भी खूब खरीदारी की गयी। मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू के द्वारा किया गया। उन्होंने बिहान मेले के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त होते महिलाओं को पहचान दिलाने का कार्य किए जा रहें है। इस मौके पर जिला पंचायत सभापति श्री गोरेलाल साहू, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रामचरण यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलु चंदन साहू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। मेले में वैष्णव देवी महिला समूह, खैरा‘क’ द्वारा साबून, अटल चौक महिला समूह मटिया द्वारा अगरबत्ती, उजाला महिला समूह खर्वे द्वारा चायपत्ती, कल्याणी महिला समूह द्वारा हल्दी साथ ही हरी सब्जियॉ, बॉस से निर्मित समान, खाने के विभिन्न व्यंजन जैसे- पापड़, चिप्स जैसी लगभग 50 से 60 समान विक्रय हेतु प्रदर्शनी में लाया गया। मेले में एसडीएम अनुपम तिवारी,जनपद पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित स्वास्थ्य,उद्यानिकी,कृषि, मत्स्य महिला एवं बाल विकास,पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें एवं सभी के द्वारा महिला समूहों द्वारा प्रदर्शित सामग्री का बढ-चढकर क्रय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *