7 फरवरी को नर्मदा जन्मोत्सव की शुरुआत शोभायात्रा से होगी

0

8 फरवरी को संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनी, वनवासी लीला नाट्य व लोकरंग की होगी प्रस्तुति

अनूपपुर 05 फरवरी 2022/ मां नर्मदा की पावन जन्मस्थली अमरकंटक में जिला प्रशासन अनूपपुर एवं मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग पर्यटन विभाग के सहयोग से नर्मदा जन्मोत्सव एवं निर्झरिणी महोत्सव की शुरुआत 7 फरवरी 2022 को प्रातः 10:00 बजे मां नर्मदा मंदिर प्रांगण अमरकंटक से मां नर्मदा शोभा यात्रा से होगी।
मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक की आकर्षक साज-सज्जा व अमरकंटक में नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं, आयोजन को सुव्यवस्थित संपन्न कराने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्थाओं तथा तैयारियों को अधिकारियों द्वारा तत्परता से अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है 8 फरवरी 2022 मंगलवार को सायं 6:30 बजे से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में निषादराज गुहा वनवासी लीला नाट्य प्रस्तुति, गोधूम बाजा नृत्य कर्मा सैला नृत्य व बैगा पर धोनी करमा नृत्य की प्रस्तुतियो के साथ ही मां नर्मदा पर आधारित जीवन रेखा तथा राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा व नाथ गुहा शैली निषादराज गुहा वनवासी लीलाएं तथा गोंड समुदाय में प्रचलित नर्मदा कथा के चित्र पर आधारित सास्वत चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा नागरिकों से नर्मदा जन्मोत्सव एवं निर्झरिणी महोत्सव के अंतर्गत 7 एवं 8 फरवरी 2022 को मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *