बिहार : राष्ट्रपति कोविंद आज आयेंगे राजगीर

0

बिहारशरीफ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को राजगीर आयेंगे. राष्ट्रपति नालंदा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय चौथे धर्मा-धम्मा काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति गुरुवार को दोपहर बाद 2:35 बजे हेलीकॉप्टर से राजगीर पहुंचेंगे. राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित धर्मा-धम्मा काॅन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद वे शाम 4:15 बजे राजगीर से प्रस्थान कर जायेंगे.

चौथा इंटरनेशनल धर्मा-धम्मा सम्मेलन में स्टेट एंड सोशल ऑर्डर इन धर्मा-धम्मा ट्रैडिशन विषय पर चर्चा होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सतपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना, थाईलैंड के संस्कृति मंत्री वीरा रोजपोजचनरत, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विदेश मंत्रालय की सचिव (पूर्वी) प्रीति शरण व नालंदा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो सुनैना सिंह आदि शामिल होंगे. राजगीर में अति विशिष्ट लोगों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.

अपराधियों, नक्सलियों, उग्रवादियों, आतंकवादियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से गया होते राजगीर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य विशिष्ट अतिथियों के पटना से सड़क मार्ग से राजगीर आने की संभावना है. इसको देखते हुए जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed