के. बी. पटेल नर्सिग कालेज के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम,हल्दीबाड़ी हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ शिविर में बारह सौ से ज्यादा मरीजो का हुआ निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण

0

के. बी. पटेल नर्सिग कालेज के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम, कालेज के संस्थापक अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल भी कार्यक्रम में रहे मौजूद

चिरमिरी,दामोदर दास ,। रविवार को चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हाईस्कूल प्रांगण में निः शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल के तत्वाधान में किया गया। जिसमें मरीज़ो ने अपना-अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया। इस संबंध में के.बी. पटेल नर्सिंग कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक़ ने बताया कि इसमें 12 सौ मरीज़ो का निः शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। व सभी 12 डॉक्टर आरबी हॉस्पिटल बिलासपुर से बुलाये गए है, जिसमें

डॉक्टर के द्वारा ब्लेड जाँच, ब्लेड ग्रुप, डेबिलिस्टिस्ट जाँच, हीमोग्लोबिन जाँच, किया गया, साथ ही हड्डी रोग, स्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग, ईएनटी रोग, जॉनरॉल सर्जन, जनरल मैग्नीशियन, नेत्र रोग, फ़िजोथरली, निरोलोजेस्ट रोग, व अन्य रोगों का निःशुल्क परिक्षण किया गया, साथ ही दवाओ का भी निः शुल्क वितरण किया गया, इस दौरान उदबोधन में आप्रवासी भारतीय चंद्रकान्त पटेल में बताया कि चिरमिरी में स्वास्थ्य सेवाओ की स्थिति काफ़ी दयनीय हो चुकी है, रीजनल हॉस्पिटल गोदरीपारा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाज़ार में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर ना होने से मरीज़ो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसको लेकर हमारे द्वारा प्रतिवर्ष निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।

इस दौरान आरबी हॉस्पिटल के डॉक्टर आर पी मिश्रा, डॉक्टर बी लालचंद्रानी डॉ. एस के तिवारी, डॉ. गजेंद्र, डॉ. आर के गुप्ता, डॉ.अभिषेक शाह, डॉ. महापात्रा, डॉ. अभिलाष गुप्ता, डॉ. बिराजी उपस्थित रहे। व मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, निगम महापौर के.डोमरु रेड्डी, कॉंग्रेस कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, के.बी. पटेल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक़, प्राचार्य इनोक इंडब्यूश, प्रियांशु सिंह, उषा केवट, पुष्पांजलि मानिकपुरी, प्रिया, हिना, उपशना, ललिता मीरा, अमृत सिंह,  जुन्नु सहगल, अशोक, बृज भूषण व अन्य की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *