स्वछता के कारण चिरमिरी नगर निगम भी उभर रहा है छतीसगढ़ के नक्शे पर, और सुधार लाने की जरूरत-श्याम बिहारी जायसवाल

0

हल्दीबाड़ी स्कुल प्रांगण में छोटा भीम कैप्टन क्लीन प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न

चिरमिरी,दामोदर दास । चिरमिरी नगर निगम का जहा कही नामो निशान नही होता था, अब चिरमिरी नगर निगम भी हमारे छत्तीसगढ़ी के नक्शे में उभर कर आ रहा है, जिसका कारण स्वच्छ्ता भी है। स्वच्छता में सुधार लाने की जरूरत है, चिरमिरी एसईसीएल पर आधारित है, कोयला उत्खनन बहुत जरूरी है, संसाधन को नगर निगम से तुलना कर बराबरी करें, तब हमारा शहर स्वच्छ होगा।
उक्त बातें मुख्य अतिथि अतिथि विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को शा.उमा.विद्यालय हल्दीबाड़ी के प्रांगढ़ में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण छोटा भीम कैप्टन क्लीन प्रतियोगिता के समापन समारोह अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि आप सब चिरमिरी क्षेत्र को उजड़ते हुए शहर के रूप में देखते है, लेकिन जल्द ही शहर पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में आगे होगा, इसी महीने लाइवलीहुड कॉलेज का भी भूमिपूजन होगा, शिमला और दार्जलिंग के तर्ज पर शहर को बनाने का कार्य कर रहें है, इसका डीपीआर तैयार करने में जुटे हुए है। इसके बाद विधायक जायसवाल ने उपस्थित सभी को स्वच्छ्ता शपथ दिलाई।
कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा ने स्वच्छ्ता ही सेवा है नारे के साथ कहा कि हम सब को ठानना है कि चिरमिरी को छत्तीसगढ़ नगर निगम में नंबर 1 बनाना है, हमें वार्डो तक पहुँच कर लोगों को डस्टबिन उपयोग के लिए प्रेरित करना है,    चिरमिरी क्षेत्र एसईसीएल क्षेत्र है, लेकिन एस ई सी एल आपका साथ नही दे रहा है, मै जानता हूं, पहाड़ो में बसा चिरमिरी बहुत स्वच्छ और सुंदर होगा, एसईसीएल को सहयोग करना होगा। आप सब इस अभियान से जुड़िए और एक छोटे से पैमाने से शुरू कर इसे मूर्त रूप दीजिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महापौर के डोमरु रेड्डी ने कहा कि शहर को साफ रखने में स्वच्छ्ता अमला की विशेष भूमिका रही है, लेकिन यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने शहर को साफ रखें, उन्होंने कहा की अभी तक निगम 10 हजार रुपये का कचरा बेच चुकी है, जिस कचरा को नाला-नालियों में फेंक कर जाम करते थे, उससे हम आय अर्जन कर रहें है, इसलिए कचरा सफाई कर्मियों को दे, शहर की सफाई में कर्मियों की मदद करें, मिशन क्लीन सिटी के तहत इन कार्यक्रमो का आयोजन भी इसीलिए किया जा रहा ताकि हमारा शहर स्वच्छ हो। चिरमिरी की सड़कें भी जल्द ही बन जाएगी, कोर्ट स्टे लगने के कारण परेशानी हो रही है।
छोटा भीम कैप्टन क्लीन प्रतियोगिता के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमे सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील मनिकपुरी व वर्षा टीम के द्वारा गणेश वंदना, सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गीतों की प्रस्तुति दी गई।

स्कूली छात्रों ने भी पेश किए स्वच्छ्ता आधारित नाट्य – 


डीएव्ही, के बी पटेल कॉलेज, डोमनहिल शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने इस दौरान स्वच्छ्ता पर आधारित नाट्य, नृत्य पेश कर विदेशों की तरह देश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

विद्यार्थी व स्काउट गाइड भी हुए पुरुस्कृत — छोटा भीम कैप्टेन क्लीन के तहत पिछले एक महीनों तक निकाय स्तर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों के लिए कैप्टन क्लीन स्वच्छता निबंध, लघु कथा प्रतियोगिता, पोस्टर, नारा एवं फोटोग्राफ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिन्हें भी पुरुस्कृत किया गया। राज्य स्तरीय जम्बूरी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो स्काउट का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही सफाई कर्मी, महिला स्व सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया।


छोटा भीम कैंप्टन क्लीन प्रतियोगिता के समापन समारोह में शहरी स्तरीय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में निकाय के स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ होटल, हॉस्पिटल व क्लीनिक, बाजार, मोहल्ला, बस स्टैंड, स्वच्छता इनोवेशन, सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें स्वच्छ हॉस्पिटल में प्रथम रीजनल अस्पताल, द्वितीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीबाड़ी, तृतीय मुख्य मंत्री स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल, स्वच्छ होटल में प्रथम स्वाद रेस्टारेंट, द्वितीय सोहन होटल, तृतीय पुरुस्कार शरद जलपान बड़ा बाजार को मिला। वही स्वच्छ बाजार में प्रथम जीएम काम्पलेक्स, द्वितीय बड़ा बाजार चिरमिरी, तीसरा बरतुंगा तथा स्वच्छ स्कुलों में प्रथम शा.पूर्व मा.शाला कोरिया कॉलरी, द्वितीय शा.उमा.विद्यालय कोरिया कॉलरी, सरस्वती शिशु मंदिर कोरिया, तृतीय हल्दीबाड़ी उमा विद्यालय, किड्स कैंपस स्कुल हल्दीबाड़ी को पुरस्कृत किया गया । इस दौरान मंच पर विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर के.डोमरु रेड्डी, कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा, महाप्रबंधक संचालन एस नागाचारी, चंद्रकांत पटेल, सभापति कीर्तिवासो, नेता प्रतिपक्ष अयाजुदीन सिद्धकी, आयुक्त बीआर चौहान, बलदेव दास उपस्थित रहे ।   कार्यक्रम में निगम ईई डी के शर्मा, स्वच्छ्ता विभागाध्यक्ष उमेश तिवारी, एम आई सी रज्जाक खान, विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, मनोज भोय, तारकनाथ घोष, श्याम बाबू खटीक, शा.उमा.विद्यालय के प्राचार्य एस एस बघेल, उमा शंकर तिवारी, निर्णायक दुलारी खटीक, आर बी श्रीवास्तव, आर पी सिंह, कार्मिक प्रबंधक संजय कुमार, स्वच्छता संयोजक श्याम देश पाण्डेय उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर के. डोमरु रेड्डी ने तथा संचालन शैलेन्द्र मिश्रा, नीलू सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed