शा.आईटीआई कोतमा में छात्रवृत्ति के लिए छात्र लगा रहा कार्यालयों के चक्कर..?

0

कोतमा – अनूपपुर जिले के शासकीय औद्योगिक शिक्षण संस्था केंद्र कोतमा में ओबीसी छात्र अपनी छात्रवृत्ति पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।प्रदेश में अनूपपुर जिला पिछड़ा आदिवासी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है यहां अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति के लोग की संख्या अन्य जाति से ज्यादा है किंतु आज अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा शासकीय औद्योगिक उच्च प्रशिक्षण संस्था केंद्र,कोतमा में शिक्षा दीक्षा लेने वाला पीड़ित ओबीसी छात्र लवकुश सेन पद बिल्डर जो अपने छात्रवृत्ति पाने के लिए जिले के इस कार्यालय से उस कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर थक चुका है किंतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केंद्र कोतमा के जिम्मेदार प्राचार्य व बाबू पीड़ित छात्र को यह बताने को तैयार नहीं उसकी छात्रवृत्ति किन कारणों से अब तक उसके खाते पर नहीं आई।जबकि आईटीआई में पढ़ाई लिखाई करने वाले ज्यादातर ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति राशि एक दो महीने पूर्व उनके खातों पर आ चुकी है।वहीं पीड़ित छात्र ने जिम्मेदारों अधिकारियों पर छात्रवृत्ति प्रक्रिया पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है,इसके कारण से आज छात्र अपनी छात्रवृत्ति पाने से वंचित हो रहा है।

सरकार की छात्रवृत्ति की दर्जनों योजना,फिर छात्र लाभ से वंचित-

एक ओर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना है कि कभी भी देश प्रदेश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं पैसे की कमी के कारण उनकी शिक्षा-दीक्षा में रुकावट न आए इसके लिए वर्तमान में सरकार ने अनेकों छात्रवृत्ति योजना शुरू कर रखी है।किंतु जमीनी स्तर पर छात्र व छात्राएं छात्रवृत्ति योजना से आज भी उपेक्षित हो रहे हैं, कारण शासकीय कुर्सी में बैठे कुछ जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन इमानदारी से नही कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में छात्रवृत्ति योजना जैसे मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,ओबीसी छात्रों के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, एसटी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका शिक्षा छात्रवृत्ति योजना, गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना,विक्रमादित्य मुक्त शिक्षा योजना, प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना शुरू की इसके बावजूद भी ब्लॉक एवं जिले के जिम्मेदार अधिकारी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए दर-दर भटका रहे है जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है।

सरकार की छात्रवृत्ति प्रोत्साहन पर जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण-

सरकार लाख दावे करती हो अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से कोई वंचित नहीं रहेगा। सरकार की ही सही मंशा पर जिम्मेदार ही पानी फेरने का काम कर रहे हैं आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केंद्र, कोतमा का पीड़ित छात्र लव कुश सेन पिता राम सुजान सेन 25 वर्ष पद बेल्डर निवासी गोविंदा कॉलरी थाना- कोतमा वर्ष 2020-21में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है वही जिम्मेदार अधिकारी आजकल छात्रवृत्ति खाते पर आने की बात कहकर टालमटोल लीलाबाई कर रहे हैं,गरीब पीड़ित छात्र अपनी छात्रवृत्ति अब तक न मिलने से परेशान है। उसे नई-नई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,और एक एक पैसे के जुगाड़ में इधर उधर दर-दर भटक रहा है।

कहना हैं-

मुझे छात्र लव कुश सेन को मिलने वाली छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी नहीं है किस कारण से उनकी छात्रवृत्ति अब तक नहीं मिली है बाबू से बात करके चेक करा लेता हूंँ ।

एस.के .कनाडिया
प्राचार्य, आईटीआई केंद्र कोतमा

कहना है-

मैंने 2 महीने पहले ही शासकीय संस्थानों में पढ़ने लिखने वाले ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति अनूपपुर जिला कार्यालय से सभी संस्थानों में भेज दिया है फिर भी कोई दिक्कत हो दस्तावेज लेकर छात्र मुझसे अनूपपुर आकर मिले, कारण पता कर उसकी छात्रवृत्ति दिलाई जाएगी।

मंजुला पेंद्रो
सहायक संचालक,ओबीसी कार्यालय अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *