मुख्यमंत्री के हाथों 12 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को अनुदान सामग्री और राशि

0

   रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत 12 हजार 630 हितग्राहियों को 21 करोड़ 06 लाख रूपए की अनुदान सामग्री और राशि का वितरण किया। इनमें ग्रामोद्योग, कृषि, उद्यानिकी, समाज कल्याण, खाद्य, नगरीय प्रशासन, श्रम, आदिम जाति विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुधन विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, कौशल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं में चयनित हितग्राही शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को नये वर्ष 2018 की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गृह, जेल और लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, विधायक सर्वश्री अमरजीत भगत और चिंतामणि महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, राज्य सहकारी बैंक संचालक मंडल के सदस्य श्री अखिलेश सोनी, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री रामकिशुन सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री प्रबोध मिंज तथा जिले के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed