435 व्यक्तियों का हुआ ब्लड शुगर जांच -रोटरी क्लब शहडोल द्वारा नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया

0

शहडोल। रोटरी क्लब द्वारा आज नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटेरियन राजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष, मनोज गुप्ता सचिव, राजेश गुप्ता, अजय बिजरा, विजय दुबे पूर्व अध्यक्ष, अनिल पांडे प्रेसिडेंट इलेक्ट, प्रकाश गुप्ता, मनीष केजरीवाल उपाध्यक्ष, सत्येंद्र सोनी, अमित श्रीवास्तव, रवि पाठक, वाजिद अली, देवेंद्र कुंदनानी, राहुल सिंह राणा, संजय ओसवाल, डॉक्टर ओ.पी. चौधरी के साथ अन्य रोटेरियन शामिल रहें।
संभागीय मुख्यालय के दो अस्पतालों में नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि, श्री राम हॉस्पिटल शहडोल में 171 व्यक्ति, आदित्य हॉस्पिटल में 180 व्यक्ति एवं मोबाइल वैन से 84 व्यक्तियों का ब्लड शुगर की जांच की गई। जिनमें लगभग 45 व्यक्तियों को ब्लड शुगर जांच के बाद मालूम पड़ा कि उन्हें भी शुगर हैं। सुबह 10:00 बजे से दोनों अस्पतालों में ब्लड शुगर की जांच शुरू हो गई थी जो कि शाम 4:00 बजे तक आयोजित कि गई। कुल 435 व्यक्तियों की ब्लड शुगर जांच की गई।
शहर के अधिकांश नागरिकों ने निर्धारित स्थान में पहुंचकर अपनी शुगर की जांच कराई। साथ ही एक मोबाइल वैन द्वारा भी शहर का भृमण कर 84 व्यक्तियों की ब्लड शुगर की जांच की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *