शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला, मिरगी हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ

0

बलौदाबाजार,अर्जुनी – भाटापारा जनपद अंतर्गत दिनांक 02 अगस्त 2021 से शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी  में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए शाला संचालन शासन के नियमानुसार प्रारंभ हुआ।  विगत तीन दिनों से प्रभारी प्रधान पाठक ईश्वर प्रसाद रजक एवं गिरीश कुमार वर्मा ( प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ) के नेतृत्व में गृह भेंट के माध्यम से विद्यार्थियों के पालकों से सहमति प्राप्त किया गया । पालक सहमति प्राप्त होने पर ग्राम मिरगी सरपंच पीलाराम सेन एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लोकेश ध्रुव ने शाला संचालन हेतु अनुशंसा पत्र पर हस्ताक्षर किया। समिति के सभी सदस्यों ने शाला संचालन हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।

कक्षा आठवीं के 22 विद्यार्थी उपस्थित हुए।  सर्वप्रथम बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया तत्पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक व्यवस्था किया गया । सभी बच्चों के चेहरे में मधुर मुस्कान झलक रही थी। मध्यान्ह भोजन के पूर्व हैंड वाश टेक्नीक स्टेप्स के साथ साबुन से हाथ धुलाई कराया गया। गंगा स्वसहायता समूह की ओर से बच्चों को खीर , पूड़ी   एवं सब्जी परोसकर स्वागत किया गया ।  इस अवसर पर शिक्षकगण गजपति प्रसाद ध्रुव,हेम कुमार देवांगन, दौलत सिंह ध्रुव, प्रेममाया ध्रुव, कु. माधुरी कंवर , छोटेलाल निषाद , सत्यनारायण बंजारे एवं लता साहू , राजकुमारी वर्मा उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *