सूरजपुर/प्रतापपुर*गंगा जल झिड़क कर शराब बिक्री के शासन के निति का किया बिरोध*

0


जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर/प्रतापपुर :छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंकी गुप्ता के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत आज ब्लाक मुख्यालय प्रतापपुर में एस0डी0एम0 कार्यालय के मुख्य द्वार पर गंगाजल छिड़ककर सांकेतिक रूप से शराब से दूषित हो रहे छत्तीसगढ़ को पवित्र करने का संकल्प लिया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कराने लगातार जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्रों में लगातार आंदोलन व प्रदर्शन किया जा रहा है, किंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है इसी क्रम में मरवाही विधायक अमित जोगी के द्वारा सांकेतिक रूप से विधानसभा में गंगा जल छिड़कने पर उनके साथ अन्य दो विधायकों को निष्कासित किया गया जिस के विरोध में छात्र संगठन जोगी पार्टी के द्वारा 4 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लाक केंद्रों में शराब से दूषित हो रहे छत्तीसगढ़ के वातावरण को गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिक्षा संबंधी मुद्दों को दरकिनार करते हुए रमन सरकार द्वारा शराब का व्यापार करने का निर्णय लिया है जो छात्र हितों के विरुद्ध है एक ओर जहां संपूर्ण देश शराब बंदी व नशा मुक्ति की ओर बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार खुद शराब का ठेका लेने की तैयारी व पैसा कमाने में लगी है। इससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य खतरे में है छात्र संगठन जोगी के कार्यकर्ता शराबबंदी को लेकर आज एस0डी0एम0 परिसर के मुख्य द्वार पर गंगाजल छिड़ककर पवित्र करने का संकल्प लिया। छात्र एवं युवा प्रभारी मो0 जीशान खान , छात्र संघ जिला अध्यक्ष चंकी गुप्ता , विवेक उपाध्याय , नवनीत पटेल , विक्की ,जाहिद गुलाम अहमद, गोलू , संजय , राज सहीत अन्य कार्यक्रत उपस्थित थे।

ब्यूरो अजय तिवारी जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed